प्रतापनगर में ज़मीनी विवाद के चलते मारपीट


प्रतापनगर में ज़मीनी विवाद के चलते मारपीट

प्रतापनगर थाना में दर्ज हुआ मामला

 
pratapnagar

उदयपुर के प्रताप नगर थानाक्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने यूनिवर्सिटी रोड पर एक हॉस्टल संचालक के खिलाफ उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने धक्का मुक्की करने और बदसलुकी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।

पीड़िता भावना बंडेला निवासी यूनिवर्सिटी रोड ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि 31 मार्च 2024 को आरोपी भरत साहू, संजय चेलावत, अमित जैन और नीलेश जैन ने उसके जेठ और उसके पति के साथ मारपीट की उसे तलवार दिखाकर डराया और गाली गलौज भी की।

उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी उनके घर में घुसकर आ गए और घर में घुसने के बाद उन्होंने उनके पति और जेठ के साथ मारपीट की, हाथ में तलवार लेकर उनको डराया और गाली गलोच की और अभियुक्त अमित साहू द्वारा उनके पति को घसीट कर घर के बाहर ले जाने की कोशिश भी की गई और जब पीड़िता ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

पीड़िता के जेठ के बेटे हितेश मंडेला ने बताया कि दरअसल मामला जमीनी विवाद का है। आरोपी भारत साहू और उसके साथी उनके घर के पास में एक हॉस्टल का संचालन करते हैं। कुछ समय पहले उनके बीच आपसी सहमति से एक सड़क छोड़ी गई, लेकिन कुछ समय बाद आरोपीयों द्वारा उस सड़क पर अपने हॉस्टल से लगाकर एक सीढ़ी लगा दी गई।

हितेश ने बताया कि हॉस्टल संचालक द्वारा लगाई गई इस सीढ़ी पर हॉस्टल में रहने वाले युवक अक्सर चढ़कर बैठ जाते और कमेंट पास करते है, साथ ही सिगरेट आदि पिया करते जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता जिसको लेकर उन्होंने पूर्व में भी हॉस्टल संचालक भारत साहू और उनके अन्य साथियों से कई बार सीढ़ी हटाने के लिए भी कहा लेकिन उनके द्वारा उनकी बात को टाल दिया गया।

हितेश ने बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं और पिछले एक साल से वह अपने काम को लेकर यूरोप में रह रहे थे और एक महीने पहले ही उदयपुर लौटे हैं।

31 मार्च के दिन आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश के मध्य नजर पीड़ित भावना मंडेला उसके पति और जेठ के साथ मारपीट की गई इसको लेकर जब उन्होंने पहले पुलिस को शिकायत की तो उनका कहना है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी के चलते उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए जिसके चलते प्रताप नगर थाने में 5 अप्रैल 2024 को पीड़िता की दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

थानाधिकारी प्रताप नगर भारत योगी से जब इस आप मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल 2024 को कोर्ट से इस्तगासा प्राप्त हुआ जिसके आधार पर IPC की धारा 341,323,452,354,307 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal