उदयपुर, 6 अप्रेल 2020। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन अवधि दौरान राशन वितरण में फर्जीवाड़े पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना द्वारा शनिवार को ली गई वीसी में दिए निर्देशों की अनुपालना में रविवार को रसद विभाग द्वारा शहर के एक राशन डीलर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि केबिनेट मंत्री मीना द्वारा जिन राशन डीलरों द्वारा दूसरे जिले के राशन कार्ड से गेहूं अनियमित रूप से उठाया गया है, उसकी जांच करवाकर राशन डिलर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जांच दौरान पाया गया कि शहर के वार्ड 14 के राशन डिलर रमेश कटारा द्वारा फर्जी तरीके से जोधपुर की शेरगढ़ तहसील और बांसवाड़ा के बागीदौरा के उपभोक्ताओं के राशन कार्डों पर बिना ओटीपी के अपनी दुकान की पोस मशीन से ट्रांजिक्शन किया गया।
इस संबंध में संबंधित डीएसओ द्वारा पत्र भेजकर इन ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गई थी। इन स्थितियों पर प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी भाटी के माध्यम से जांच करवाई गई थी। इस स्थिति पर राशन डिलर रमेश कटारा को निलंबित करते हुए उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal