उदयपुर 5 मार्च 2025। ज़िले के मावली सरपंच संघ अध्यक्ष व नांदवेल सरंपच देवीलाल डांगी पर बीती रात्रि में घर के बाहर दो युवकों ने फायरिंग कर दी जिससे देवीलाल डांगी गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सरपंच देवीलाल डांगी रात 9:30 बजे के लगभग अपने घर पर नांदवेल पहुंचे, जब घर का दरवाजा खोलने के लिए अपनी कार से बाहर आए तब पहले से इंतजार कर रहे युवक ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली सरपंच के गुटने से ऊपर जांघ को चीरती हुई पार निकल गई।
सरपंच के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके पिताजी बाहर दौड़े तो दो युवक मोटरसाइकिल लेकर भागते दिखे। सरपंच को घायल अवस्था में उनके पिताजी ने हॉस्पिटल पहुंचाया। दूसरी ओर हमलावर भागते हुए रास्ता भटक गए और खेड़ा चंदेसरा गांव में पहुंच गए। खेड़ा गांव में जब हमलावरों को गांव के मोहित शर्मा ओर अन्य ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें शक हुआ तो मोहित ने उनका परिचय जानने की कोशिश की तो एक हमलवार भाग गया वही दूसरे अन्य साथी को पकड़ लिया और डबोक थाने में सूचना दी।
सूचना पर डबोक थाने से जाब्ता पहुंचा और हमलवार को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर डबोक ओर घासा थाने से थानाधिकारी अपने जाब्ते के साथ खेड़ा चंदेसरा पहुंचे ओर अन्य एक हमलवार को ग्रामीणों के साथ खेतों में रातभर ढूंढा लेकिन सफलता नहीं मिलीं। फिलहाल फायरिंग के घटना की जांच पुलिस कर रही है। आपको बता दे कि नांदवेल सरंपच देवीलाल डांगी मावली के विधायक पुष्कर लाल डांगी का भांजा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal