पत्थरबाजी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार


पत्थरबाजी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार  

मामले में आगे की जांच जारी है

 
Salumbar Crime

उदयपुर , 19 फ़रवरी  2025 - सलूम्बर ज़िले के गींगला थाना क्षेत्र में रात के समय राहगीरों पर पत्थरबाजी करने और रास्ता रोकने की घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।  

अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा के सुपरविजन और डिप्टी एसपी हेरम्ब जोशी के निर्देशन में गींगला  थानाधिकारी  रमेशचंद्र अहारी और उनकी टीम ने अथक प्रयास किए। सीसीटीवी फुटेज, शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफ के आधार पर जांच की गई, जिसके बाद निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:  

  1. शंकरलाल मीणा (निवासी कालीमगरी दौलपुरा, थाना गींगला)  
  2.  देवीलाल मीणा (पिता शंकरजी, निवासी दौलपुरा, थाना गींगला)  
  3.  देवीलाल मीणा (पिता हिराजी, निवासी दौलपुरा, थाना गींगला)  
  4.  भैरूलाल मीणा (पिता लालुराम, निवासी दौलपुरा, थाना गींगला)  
  5.  केशा मीणा (पिता धुलाजी, निवासी दौलपुरा, थाना गींगला)  

घटना का विवरण:  

दिनांक 3 फरवरी 2025 को पाला मीणा निवासी दौलपुरा की शादी के दौरान डीजे अमरपुरा से बुलाया गया था। इस दौरान गाना बदलने को लेकर डीजे संचालक और कुछ स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया, जो आगे गाली-गलौच तक बढ़ गया।  

इसके बाद, 12 फरवरी 2025 को डीजे संचालक कमजु जोगी की शादी में फिर से डीजे लेकर दौलपुरा पहुंचा। पहले की कहासुनी को लेकर आरोपियों ने शराब पीकर पशु चिकित्सालय के सामने सड़क पर पत्थर डालकर डीजे वाले का रास्ता रोका। जब डीजे संचालक ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर पत्थरबाजी की।  

पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags

News Hub