इंसानियत के दुश्मन रेमडेसीवीर कालाबाज़ारीयों पर कार्यवाही पांच और गिरफ्तार


इंसानियत के दुश्मन रेमडेसीवीर कालाबाज़ारीयों पर कार्यवाही पांच और गिरफ्तार 

कल पकडे गए दो आरोपियों का सप्लायर चिराग कलाल भी गिरफ्तार 
 

 
इंसानियत के दुश्मन रेमडेसीवीर कालाबाज़ारीयों पर कार्यवाही पांच और गिरफ्तार

कल जिला पुलिस स्पेशल टीम ने दो को किया था गिरफ्तार 

उदयपुर 22 अप्रैल 2021 । ऊंचे दामों पर रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचते हुए काला बाजारों के खिलाफ डीएसटी उदयपुर और हाथीपोल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो और कार्यवाही की गई है। 

एडिशनल एसपी गोपाल स्वरुप मेवाड़ा ने बताया की सुभाष गर्ग नाम के आरोपी से तीन  रेमडेसीवीर इंजेक्शन बरामद किया गया जिन्हे वह ₹45000 में एक इंजेक्शन का सौदा कर रह था जबकि अन्य कार्रवाई में भूपेंद्र सिंह, आर्यन पटवा और शुभम नाम के आरोपी से एक  रेमडेसीवीर इंजेक्शन बरामद किया जिनका वह 41000 रुपए में सौदा कर रहे थे। 

पुलिस ने बताया की  रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के आरोप में सुभाष गर्ग पिता लक्ष्मी नारायण गर्ग उम्र  27 साल निवासी राशमी पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौड़, भूपेंद्र सिंह राजपूत पिता फतेह सिंह उम्र 24 साल निवासी सेक्टर 14 पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर तथा आर्यन पटवा पिता नरेश कुमार जैन उम्र 22 साल निवासी सेक्टर 11 हिरण मगरी पुलिस थाना सबीना जिला उदयपुर, शुभम पिता विनोद कलाल उम्र 26 साल निवासी सेक्टर 9 सवीना पुलिस थाना सबीना जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।  

पुलिस ने बताया की मुलजिम सुभाष गर्ग के कब्जे से तीन  रेमडेसीवीर इंजेक्शन बरामद किए गए। वहीँ चिराग पुत्र श्री रमेश कलाल उम्र 21 वर्ष निवासी चावंड थाना सराडा हाल रेडियोग्राफर जो कि कल 21 अप्रैल 2020 को पुलिस थाना हिरण मगरी में पूर्व में पकड़े गए डॉ मोहम्मद अबीर खान एवं मोहित पाटीदार को  रेमडेसीवीर इंजेक्शन सप्लाई करने वाला मुलजिम था आज गिरफ्तार कर लिया गया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal