उदयपुर 22 जुलाई 2021। तीन हिरणमगरी थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी में लूटपाट की नियत से वृद्धा की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वृद्धा की हत्या का आरोपी वर्ष 2000 में हुए चर्चित विदेशी (स्पेनिश) युवती के साथ बलात्कार के आरोप में सज़ायाफ्ता मुजरिम है इसके अतिरिक्त एससीएसटी एक्ट में दर्ज एक प्रकरण में ज़ेरे ट्रायल मुजरिम है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार ने बताया की हत्याकांड में लिप्त राजेश उर्फ़ राजू उर्फ़ राजकुमार जोशी पिता लालूराम जोशी निवासी कांजी का हाटा को घटनास्थल आनंद विहार कॉलोनी और उसके आसपास तक़रीबन 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जहाँ पुलिस की आरंभिक पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।
मृतका के पति की मृत्यु से पूर्व देखरेख के लिए कार्य कर चूका है
आरोपी राजेश उर्फ़ राजू उर्फ़ राजकुमार जोशी मृतका स्नेहलता के पति नीलकंठ की मृत्यु से पूर्व सेवा करने के लिए घर आता जाता रहता था। इसी कारण मुल्जिम को इस बात की जानकारी थी मृतका घर में अकेली रहती है। घटना के दिन मृतका के घर के पास समाज के कैलाश श्रीमाली के घर पर किसी की मृत्यु हो जाने से बैठक में समाज के लोग आ जा रहे थे। समाज एवं रिश्तेदारी के लोग मृतका के घर भी आये थे। घर पर मिलने आये रमेश एवं सुरेश के निकलते ही मुल्जिम मृतका के घर में आया। पुरानी जान पहचान होने से मुल्ज़िम को मृतका ने बैठा दिया एवं पानी पिलाया वहीँ मौका मिलते ही मुल्जिम ने मृतका के गले में तौलिया डालकर सिर को दीवार से टकरा कर मार डाला। तथा पहने हुए गहने तथा अलमारी में रखे हुए जेवरात, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गया।
चूँकि इस घटना में लिप्त आरोपी मृतका के घर पर पहले काम कर चूका था इसलिए सभी बातो की पूर्ण जानकारी रखता था। अगर मुल्जिम को काम पर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन करवा लिया जाता तो शायद यह घटना कारित न होती क्यूंकि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से पुलिस में मौजूद है। वर्ष 2000 में गुलाब बाग़ में स्पेनिश युवती के साथ हुई बलात्कार की घटना में आरोपी सज़ायाफ्ता मुजरिम था इसके अतिरिक्त इस पर एससीएसटी एक्ट में एक प्रकरण दर्ज है। वहीँ आरोपी नशे के आदि भी है। इस घटना से सबक लेते हुए अकेले रहने वाले विशेषकर वृद्धजन किसी को भी घर पर कार्य करने के रखे तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाए ताकि इस तरह की घटनाओ से बचा जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal