संजय बंजारा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 28 अक्टूबर 2025 - शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने संजय बंजारा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो कार भी जब्त कर ली है। मुख्य आरोपी आबिद अली को गिरफ्तारी से बचने के दौरान भागते समय घुटने में चोट लगी, जिसके चलते उसका ऑपरेशन हुआ है।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी विजय बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उनका पुत्र संजय बंजारा घर पर था, तभी ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो (RJ 27 UC 3843) घर के सामने आकर रुकी। उसमें आबिद, शौकीन, सोनू, प्रहलाद और चीकू मीणा बैठे थे।
इन लोगों ने पूर्व में पटाखे छोड़ने को लेकर हुए विवाद के चलते षड्यंत्रपूर्वक संजय को कार में बैठाया और रास्ते में उसकी मारपीट कर चाकू व लाठी से हमला किया। आरोपियों ने उसे मरा समझकर देबारी हाईवे पर फेंक दिया और फरार हो गए। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और सीओ नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी जानकारी और मुखबिरी तंत्र की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आबिद अली (33) और सरफराज उर्फ सोनू (26) दोनों निवासी चित्तौड़गढ़, प्रहलाद राजगोट (21) निवासी मध्य प्रदेश, और सुका उर्फ चीकू मीणा (25) निवासी उदयपुर शामिल हैं।
मुख्य आरोपी आबिद अली पुलिस की लगातार दबिश से बचने के लिए स्थान बदल रहा था और इसी दौरान बाइक से गिरकर उसका घुटना टूट गया। पुलिस टीम ने आरोपियों को चित्तौड़गढ़ के जंगल क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा। टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, भगवतीलाल, राजकुमार जाखड़, विजय सिंह, नंदकिशोर और प्रताप सिंह शामिल थे, जिन्होंने कई जिलों खेरवाड़ा, सागवाड़ा, डूंगरपुर, वल्लभनगर और चित्तौड़गढ़ में लगातार दबिश दी।
पुलिस के अनुसार, सरफराज उर्फ सोनू पर लूट, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के चार प्रकरण दर्ज हैं, जबकि सुका उर्फ चीकू मीणा के खिलाफ दो मामले पूर्व में दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
