थाईलैंड की महिला पर गोली चलाने के 4 आरोपी गिरफ्तार


थाईलैंड की महिला पर गोली चलाने के 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की पहचान अक्षय खुबचंदानी,,राहुल गुर्जर, ध्रुव सुहालका, महिम चौधरी के रूप में हुई
 
arrest in thailnad case

उदयपुर 10 नवंबर 2024। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में 8 नवंबर 2024 को एक होटल में एक थाईलैंड निवासी महिला पर गोलीबारी की घटना के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में उपयोग की गई वाहन, हुंडई वैन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। घायल महिला का इलाज महाराणा भूपाल अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, रतनम होटल में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत भावेश वैष्णव (22) ने बताया कि 8 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे अक्षय खुबचंदानी और उसके दो दोस्त होटल में आए थे। होटल के मैनेजर ने उनका चेक-इन किया और उनकी आईडी भी ली थी। ये लोग पूरे दिन शराब पी रहे थे और रात में रिसेप्शन पर भावेश की ड्यूटी थी। रात करीब 1:30 बजे, एक विदेशी महिला होटल के रूम नंबर 104 में आई और वहां मौजूद आरोपियों के साथ शराब पीने के बाद रात 3:40 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। 

भावेश ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि महिला के छाती में गोली लगी हुई थी और वह चिल्ला रही थी, "Why did you shoot me?"। इसके बाद आरोपियों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की और उसे लेकर भाग गए। महिला को अस्पताल पहुंचाने के बाद आरोपी फरार हो गए।

घटना के बाद, उदयपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, उप पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र खटीक और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। 

पुलिस ने आसपास के इलाके और पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों की पहचान की। इसके बाद, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अहमदाबाद की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीमों ने अहमदाबाद की दिशा में जांच शुरू की और वहां से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी राहुल गुर्जर, जो कि स्वरूपगंज (पाली) का रहने वाला है, एक हिस्ट्रीशीटर है। उसने अपनी योजना के तहत अपने दोस्तों अक्षय खुबचंदानी, ध्रुव सुहालका और महिम चौधरी के साथ मिलकर यह घटना अंजाम दी। ध्रुव सुहालका ने ही उस विदेशी महिला को होटल रत्नम बुलाया था, जहां सभी ने शराब पी और विवाद के बाद राहुल गुर्जर ने गुस्से में महिला पर गोली चला दी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अक्षय खुबचंदानी (25) निवासी प्रतापनगर, उदयपुर,राहुल गुर्जर (25), निवासी स्वरूपगंज पाली, ध्रुव सुहालका (21) निवासी भुवाणा, उदयपुर,महिम चौधरी (20) निवासी भूपालपुरा, उदयपुर के रूप में हुई।

पुलिस मामले की और भी गहन जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विदेशी महिला उदयपुर कब आई, किससे संपर्क में थी और भारत में वह क्या काम कर रही थी। पीड़ित महिला के फ़ोन की जांच से ये सामने आया की संभवतः वह एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal