geetanjali-udaipurtimes

इलेक्ट्रीशियन बनकर 50 से ज्यादा मकानों को निशाना बनाने वाले 4 चोर गिरफ्तार

चोरी का माल पकड़ने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 | 

उदयपुर, 01 अगस्त  2025 । शहर में सूने मकानों और विभिन्न संस्थानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक सक्रिय गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस थाना सविना की टीम ने इस मामले में 4 शातिर चोरों सहित चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

एसपी उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एडिशनल एसपी उमेश ओझा और डिप्टी एसपी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना सविना के थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों को न्यायलय  में पेश किया जहाँ से उन्हें 2 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया है और पुलिस उनसे पूछ टाच केर रही है। एसपी ने बताया की गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक हीरा लाल इलेक्ट्रिक उपकरण थी करने का छोटा मोटा काम सच में जनता है और इसी लिए वे अपने साथ पेचकस , और अन्य औजार अपने साथ रखा करता था और दिन में लोगों के घरों में उपकरण ठीक करने के बहाने से जाता था। 

गैंग का तरीका बेहद शातिर

गिरफ्तार आरोपी दिन में इलेक्ट्रिशियन या सर्विस टेक्नीशियन बनकर विभिन्न कॉलोनियों में घूमते थे और सूने मकानों की रेकी करते थे। रात होने पर ये उसी मकान को निशाना बनाते और चोरी की वारदात को अंजाम देते। यदि घर में नगदी या जेवर नहीं मिलता तो बाहर या भीतर खड़ी बाइक या स्कूटी भी चुरा लेते थे। चोरी के बाद सामान को बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे और फिर अगली वारदात की योजना बनाते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

राजु मीणा (उम्र 45) निवासी काटछापर, थाना गींगला, सलूम्बर
रामलाल उर्फ रोशन (उम्र 38) निवासी गांव ताणा, थाना आकोला, चित्तौड़गढ़
हीरालाल मीणा (उम्र 45) निवासी मातावेली, थाना लसाड़िया, सलूम्बर
गंगाराम उर्फ गांगा उर्फ कालू (उम्र 55) निवासी मदावता, थाना लसाड़िया, सलूम्बर
पंकज उर्फ पिंटू (उम्र 35) निवासी पांणुद, थाना भींडर, हाल निवासी रिको कलड़वास, थाना हिरणमगरी, उदयपुर

आपराधिक रिकॉर्ड

  • राजु मीणा पर चोरी के 6 प्रकरण दर्ज हैं, वह स्थायी वारंटी है
  • रामलाल पर 2 प्रकरण दर्ज हैं
  • हीरालाल मीणा पर 19 प्रकरण दर्ज हैं, वह थाना लसाड़िया का हिस्ट्रीशीटर है
  • गंगाराम पर 14 प्रकरण दर्ज हैं

प्रारंभिक पूछताछ में खुली ये वारदातें

  • गैंग ने तितरड़ी, डाकन कोटड़ा, गुप्तेश्वर रोड, एकलिंगपुरा, रूपनगर, सांई विहार, आशीर्वाद कॉलोनी, लक्ष्मी नगर सहित कई इलाकों के सूने मकानों से जेवरात, नकदी, मोटरसाइकिल, स्कूटी, टीवी आदि की चोरी करना स्वीकार किया है।
  • पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद करने की कार्रवाई जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal