फ्रांसीसी महिला से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा दो दिन की पुलिस रिमांड पर


फ्रांसीसी महिला से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने भेजा दो दिन की पुलिस रिमांड पर

घटना से जुड़े तकनीकी सबूत, मोबाइल डेटा, घटनास्थल की पुष्टि और अन्य गवाहियों के बारे में पूछताछ की जाएगी
 
french

उदयपुर 26 जून 2025। फ्रांस की 28 वर्षीय महिला टूरिस्ट से दुष्कर्म के आरोपी सिद्धार्थ ओझा उर्फ पुष्पराज को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोप है कि उसने महिला को एक पार्टी से अपने फ्लैट पर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी।

यह घटना 24 जून की रात को बड़गांव थाना क्षेत्र में स्थित टाइगर हिल इलाके के ‘द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्टो’ में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुई। फ्रांस की रहने वाली पीड़िता 22 जून को एक विज्ञापन शूट के लिए उदयपुर आई थी और अम्बामाता क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। शूटिंग के दौरान वह अमराई घाट, सज्जनगढ़ और अन्य पर्यटन स्थलों पर गई थी। आरोपी सिद्धार्थ ओझा उर्फ पुष्पराज भी उसी इवेंट टीम का हिस्सा था और पीड़िता के साथ काम कर रहा था।

एफआईआर के अनुसार, पार्टी के दौरान आरोपी ने पीड़िता को सिगरेट पीने के बहाने बाहर चलने को कहा और scenic views दिखाने का झांसा दिया। इसके बाद वह उसे अपनी गाड़ी से न्यू भोपालपुरा स्थित एक किराए के अपार्टमेंट पर ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार, उसने बार-बार मना किया, फोन चार्ज करने के लिए केबल मांगी लेकिन आरोपी ने जानबूझकर नज़रअंदाज किया और अंततः बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी उसे सुबह करीब 6 बजे उसके होटल पर छोड़ गया।

पीड़िता ने अपने साथियों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और उसके बयान भी दर्ज किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

एसपी योगेश गोयल ने जानकारी दी कि आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार का निवासी है और घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने उसकी तलाश में दबिशें दी और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब आरोपी को एसपी कार्यालय लाया गया, तब बाहर विरोध कर रहे कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।

एसपी ने कहा कि आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जिसके दौरान उससे घटना से जुड़े तकनीकी सबूत, मोबाइल डेटा, घटनास्थल की पुष्टि और अन्य गवाहियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही आरोपी से यह भी पूछा जाएगा कि उसने महिला को फ्लैट पर ले जाकर किस तरह की योजना बनाई थी।

वहीं, प्रदर्शनकारियों द्वारा आरोपी के साथ की गई मारपीट के संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है और कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal