उदयपुर 6 अगस्त 2022 । हिरणमगरी थाना पुलिस ने जुआ चलते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22760 रूपए की राशी भी ज़ब्त की है।
पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया की इन 4 आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर थानाक्षेत्र के सेक्टर 6 स्थित जलसा रेस्टोरेंट पर दबिश दे कर पकड़ा।
गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान सोरभ मेनारिया (27), यशवंत मेनारिया (28), गौरव जैन (33) और रमेश मेनारिया (44) निवासी विध्यानगर सेक्टर.4 और पानेरियों की मादडी के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 13 आरपीजिओ के तहत गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से मौके से 22760 रूपए नकद और ताश के पत्ते ज़ब्त किये है।
राजावत ने बताया की इस कार्यवाही को उदयपुर एसपी विकास शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर के सुपरविजन में थानाधिकारी हिरणमगरी रामसुमेर मीणा और उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal