बैंक डकैती के प्रयास करने वाली गैंग का पर्दाफाश
सवीना थाना पुलिस ने गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है
उदयपुर 25 अगस्त 2025। शहर की सवीना थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक और एटीएम में डकैती की नियत से घुसकर स्ट्रांग रूम में तोड़फोड़ कर नकदी चोरी का प्रयास करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने तकनीकी और परंपरागत तरीकों से जानकारी जुटाकर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर और आदतन अपराधी हैं। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बनाई थी और उदयपुर शहर में किराए के मकान में रहकर दिनभर सूने मकानों व स्थानों की रेकी करते थे तथा रात को वारदात अंजाम देते थे। मकानों में चोरी के दौरान पकड़े जाने का डर होने के कारण आरोपियों ने बैंक में बड़ी चोरी की योजना बनाई और छुट्टी के दिन पंजाब एंड सिंध बैंक, सीए सर्कल पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम भैरूलाल पुत्र कालू मीणा निवासी छोटी उंदरी, थाना नाई तथा किशन पुत्र नानूराम मीणा निवासी छोटी उंदरी, थाना नाई हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि भैरूलाल के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी और लूट के चार मामले दर्ज हैं, वहीं किशन के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने 16 अगस्त 2025 को पंजाब एंड सिंध बैंक, सीए सर्कल में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। मामले में प्रकरण संख्या 330/2025 दर्ज किया गया है।
पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि उनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
