उदयपुर 9 सितंबर 2024। गोवर्धन विलास पुलिस की बडी कार्यवाही करते हुए, शातिर नकबजन गैंग का खुलासा किया और गेंग के 2 सदस्यों को हिरासत में लिया जिसमे एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मोबाईल चोरी की करीब 25 वारदात करना स्वीकार किया हैं, आरोपियों के कब्जे से चोरी का लेपटॉप व अन्य उपकरण बरामद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जब्त किया।
थानाधिकारी गोवर्धनविलास भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी 1.गणेश लाल मीणा उम्र 19 साल निवासी खडीया व 2. गोपाल कुमार मीणा उम्र 26 साल निवासी खडीया को गिरफ्तार किया गया है व एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन किया उनके कब्जे से चोरी का माल, एक लेपटॉप व अन्य उपकरण बरामद किये गये है व घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाईकल बरामद की गई है।
गौरतलब हैं की दिनांक 16.08.2024 को प्रार्थी जय अग्रवाल निवासी हाउस नंबर1 रामजी मंदिर के पास टिंबा भावनगर (हनरतंज) जिला भावनगर गुजरात हाल हाउस नं. 40 मानसरोवर कॉलोनी बलीचा उत्तराखंड समिति के पास एक मामला दर्ज करवाया कि प्रार्थी IIM उदयपुर में कार्यरत है व दिनांक 15.08.2024 को रात के समय कोई अज्ञात बदमाश घर में प्रवेश कर आसूस कम्पनी का लेपटॉप व अन्य उपकरण चोरी कर ले गये ।
मामले दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा बदमाशान के आने व जाने के रूट पर लगे हुए करीब 30 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का संकलन कर उनका विश्लेषण किया गया व सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिए व तरीका वारदात के अनुसार अज्ञात बदमाशान की पहचान के लिए लगातार प्रयास किये गये व पुलिस टीम को सूचना मिली की बाघपुरा झाडोल निवासी गणेश लाल मीणा व उसके साथी उदयपुर शहर में मल्लामलाई चौराहा के पास कमरा किराये से लेकर निवास कर रहे हैं। यह लोग रात्रि के समय मोटरसाईकल लेकर सूने मकानों से सामान चोरी करते है।
जिस पर पुलिस टीम ने आरोपीगण गणेश लाल मीणा, गोपाल कुमार मीणा व एक अन्य विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन कर पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिनको सख्ती से पूछताछ की तो बलिचा क्षेत्र में प्रार्थी के मकान में चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिनकी निशादेही से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ के दौरान उनके द्वारा रात के समय मल्लातलाई स्थित अपने कमरे से मोटरसाईकल से उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सूने मकानों, निमार्णाधीन मकानों आदि स्थानों से करीब 25 मोबाईल फोन चोरी करने की घटनाएं करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:- गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बदमाश प्रवृति के होकर इनके खिलाफ निम्न आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी गणेश लाल मीणा के विरूद्व उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी नकबजनी के 3 प्रकरण दर्ज हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal