Call Girls के नाम से ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले गिरोह का भांडाफोड


Call Girls के नाम से ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले गिरोह का भांडाफोड

4 आरोपी गिरफ्तार 

 
online fraud gang busted

उदयपुर 19 मार्च 2024। शहर की गोवेर्धन विलास थाना पुलिस ने Call Girls के नाम से ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले गिरोह का भांडाफोड करते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 15 मोबाईल, 15 एटीएम कार्ड व रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं।

दिनांक 17 मार्च 2024 को गोवर्धन विलास थाना पुलिस को जानकारी मिली थी की थाना क्षैत्र के दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में कार्यवाही करते हुए Call Girls उपलब्ध करवाने के नाम पर Online Fraud कर राशि हडपने वाली गैंग Operate कर रही हैं, पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर मामले का खुलासा करते हुए कुल 4 आरोपियों जिनकी पहचान 1. राहुल पिता वालजी पाटीदार निवासी सकानी थाना आसपुर जिला डूंगरपुर, 2. मनीष पिता नानजी पाटीदार निवासी सकानी थाना आसपुर जिला डूंगरपुर, 3.अजीत पिता वालजी पाटीदार निवासी सकानी थाना आसपुर जिला डूंगरपुर व 4. पंकज पिता गौतम लाल पाटीदार निवासी सकानी थाना आसपुर जिला डूंगरपुर को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 15 मोबाईल, 15 एटीएम कार्ड व रिकॉर्ड जब्त किया गया है व इस घटना पर थाना गोवर्धन विलास पर 142 / 2023 धारा 419, 420, 120बी भादस व 66डी आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 17.03.2024 को IPS (प्रोबेशनर) निश्चय प्रसाद एवं थानाधिकारी को गश्त के दौरान मुखबीर सें सूचना मिली की ए ब्लॉक दक्षिण विस्तार योजना में कुछ युवक रहते है जो अपने मोबाईल में SKOKKA व SDUKO वेबसाइट व वॉटस्अप नम्बर पर लडकियों की फोटो डाल लडकी उपलब्ध कराने के नाम पर राशि हडप लेते है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा इस मकान की तलाशी ली गई तो चार युवा उम्र के लडके अपने हाथ में मोबाईल लेकर व्हाटसअप पर चैट करते नजर आये। जिनके कब्जे से मोबाईल फोन लेकर चैक किया तो इन चारो युवक के व्हाटसअप पर अलग-अलग नम्बर पर लडकियों के फोटो भेजकर व Call Girls उपलब्ध करवाने के नाम पर उनको QR Code भेजकर धोखाधडी पूर्वक राशि अपने खाते में मंगवा कर Online Fraud कर रहे थे।

पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 15 मोबाइल फोन, 15 ATM Cards  व हिसाब का रिकॉर्ड जब्त किया है। आरोपियों द्वारा ग्राहको को Mobile से Whatsapp पर चेटिंग कर Online तरीके से लडकिया उपलब्ध कराने के नाम पर झांसे में लेकर ग्राहको के रूपयो को खाते मे डलवाकर स्वयं को लाभ एवं ग्राहको को नुकसान पहुंचाने पर इनके खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 120बी भादस एवं 66 d IT Act में दर्ज किया गया।


तरीका वारदातः - आरोपियों द्वारा गैंग के रूप में SKOKKA व SDUKO website पर Call Girls उपलब्ध करवाने का विज्ञापन डालते है।

ये विज्ञापन राजस्थान राज्य के बाहर के लोग ही देख पाते हैं। जिस पर ग्राहक आरोपियों द्वारा website पर दिये गये Whatsapp नम्बर पर सम्पर्क करते है व जिनको आरोपियों द्वारा लड़कियों के फोटोग्राफ दिखाकर उनमें से कोई एक सलेक्ट करने के लिए कहते है व ग्राहक द्वरा भरा एक फोटो सलेक्ट करने के बाद ग्राहक से advance राशि के तौर पर 500रू या 1000रू मंगवाये जाते है। उसके बाद ग्राहक से सिक्योरिटी राशि के नाम से ओर राशि मंगवाई जाती है।

इस प्रकार जब तक ग्राहक राशि भेजता रहता है तब तक अलग-अलग प्रकार से ग्राहक को राशि भेजने के लिए कहते है। ग्राहक को जब लगता है की मेरे साथ ठगी हुई है व उसके द्वारा विरोध करने पर उसे वॉटसअप पर ब्लॉक कर दिया जाता है व प्राप्त राशि को सभी बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते है। पुलिस द्वारा सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों सें पूछताछ की जा रही हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal