उदयपुर 30 अगस्त 2024। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने उदयपुर शहर में लूट के की वारदातों को अंजाम देने वाली एक शातिर गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने शहर में विभिन्न थाना क्षेत्र में 6 लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों के कब्जे से लूटे गए चार मोबाइल, अवैध चाकू और घटना में काम में ली गई मोटरसाइकिल और एक ऑटो भी बरामद किया है।
थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि शहर में लगातार लूट की घटनाओं के मामले सामने आ रहे थे और कुछ दिन पहले भी एक मामला दर्ज हुआ था जहां पर कुछ युवकों ने राह चलते युवक को चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में टीमों का गठन किया और अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज और शहर में विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई वारदातो के आधार पर कुछ युवकों को डिटेन कर पूछताछ की जिसमे अंबा माता फारूक आजम नगर निवासी सोहेल खान उर्फ पोया जिसकी गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगी और सीसीटीवी में भी वह दिखाई दिया इसके आधार पर पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ पहले तो पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो अपने अन्य साथी पियूष पमनानी और अल्ताफ उर्फ अल्लू के साथ मिलकर शहर में कुल 6 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
आरोपियों ने गोवर्धन विलास के जोगी तालाब में राहगीर के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देना, बीजेपी कार्यालय के पास राहगीर के साथ चाकू की नोट पर लूट के वारदात को अंजाम देना, सविना थाना क्षेत्र में का सीए सर्किल के पास राहगीर को चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देना, सविना थाना क्षेत्र में गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक से लूट की वारदात को अंजाम देना और हिरण मगरी क्षेत्र में एक ट्रक चालक के साथ की वारदात को अंजाम देना सहित कुल 6 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी बदमाश एक प्रवृत्ति के होकर गैंग के रूप में रात्रि के समय में निकलते और राहगीरों को चाकू दिखाकर उनके साथ मारपीट करता और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी लूट के बाद मौज शौक और नशा करते थे। पुलिस ने सोहेल खान, पियूष पमनानी और अल्ताफ उर्फ अल्लू को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के जिनके खिलाफ शहर के कई थानों में हत्या लूट और चोरी के मामले दर्ज है। सोहेल उर्फ पोया चर्चित जानू पटवा हत्या कांड में भी लंबे समय में जेल में रह चुका है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal