उदयपुर। ज़िले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने उचित मूल्य की दुकान से गेहूं के कट्टे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो द्वारा घटना में प्रयुक्त 2 पिकअप गाड़ी एवं एक अल्टो कार को ज़ब्त किया गया है।
घटना का विवरण
थाना वल्लभनगर पर प्रार्थी अशोक कुमार पिता कन्हैया लाल जैन निवासी धमानिया थाना वल्लभनगर ने एक लिखित रिपोर्ट दी थी जिसमे 29 जून 2023 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर 140 कट्टे गेहूं के चोरी कर ले जाना बाबत मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
उसके पूर्व दिनांक 26 जून 2023 की रात्रि में ग्राम करणपुर से उचित मूल्य की दुकान से 540 कट्टे गेहूं के अज्ञात मुलजिमान द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर ले जाना बाबत प्रार्थी श्री चंद्रप्रकाश पिता सत्यनारायण गुर्जर निवासी करणपुर द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
इसी प्रकार परिवादिया श्रीमती वीणा पत्नी भवानी शंकर दवे निवासी वल्लभनगर द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2023 को मुंडोल स्थित उचित मूल्य की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय 298 गेहूं के कट्टे शटर तोड़कर चोरी कर ले जाना बाबत मुकदमा दर्ज करवाया गया।
इस प्रकार थाना वल्लभनगर पर तीन मुकदमे सरकारी उचित मूल्य की दुकान से रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर गेहूं के कट्टे चोरी करने बाबत दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
अनुसंधान के दौरान तकनीकी सहयोग मुखबीर सूचना एवं गहनता से तलाश करने पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 2 पिकअप गाड़ी और एक अल्टो कार को जप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है। प्रकरण में और भी मुलजिमानो की लिप्तता के बारे में जांच जारी है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान (1) कैलाश पिता मांगीलाल डांगी निवासी धमानिया (2) नरेश पिता वर्दी लाल डांगी निवासी धमानिया (3) श्यामलाल पिता हरिराम गाडरी निवासी तारावट (4) मुकेश पिता शिवलाल डांगी निवासी रणछोडपूरा (5) दीपक पिता लक्ष्मी राम कीर निवासी रणछोड़ पुरा के रूप में की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal