चोर लुटेरों की गैंग को 14 लाख की नगदी और हथियारो के साथ धरा, चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश
उदयपुर पुलिस द्वारा वाहनों को लूटने एवं डकैती की योजना बनाते हुए पांच शातिर चोर लुटेरों की गैंग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो ऑटोमेटिक पिस्तौल मय मैगज़ीन, 18 ज़िंदा कारतूस, दो तलवारे, एक फोर्ड फिएस्टा कार एवं 14 लाख रूपये नकद बरामद किये गए। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने करीब 6 चैन स्नैचिंग, 10 नकबजनी और 20 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
उदयपुर पुलिस द्वारा वृत्ताधिकारी (पूर्व) भगवत सिंह हिंगड़, हिरणमगरी थानाधिकारी जितेंद्र सिंह आंचलिया, उपनिरीक्षक यशवंत सोलंकी, हमेरलाल, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, लाल सिंह, देवेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, आनंद सिंह और राकेश कुमार की टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए नेशनल हाइवे न. 8 पर गीतांजलि हॉस्पिटल से पहले रेलवे पुलिया के नीचे वाहनों को लूटने एवं डकैती की योजना बनाते हुए पांच शातिर चोर लुटेरों की गैंग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो ऑटोमेटिक पिस्तौल मय मैगज़ीन, 18 ज़िंदा कारतूस, दो तलवारे, एक फोर्ड फिएस्टा कार एवं 14 लाख रूपये नकद बरामद किये गए। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने करीब 6 चैन स्नैचिंग, 10 नकबजनी और 20 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच शातिर चोर लूटेरो की गैंग जिसमे जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 45 साल निवासी नीमच खेड़ा देवाली, अर्जुन मेघवाल पुत्र भेरूलाल उम्र 20 साल निवासी आज़ाद नगर सेक्टर 3, संजय सिंह भदौरिया उर्फ़ सत्तू पुत्र हिम्मत सिंह उम्र 28 साल निवासी गीता प्रेस कॉलोनी सूरजपोल, गौतम उर्फ़ फटक पुत्र ओमप्रकाश निवासी पारस तिराहा एवं हरिओम वैष्णव पुत्र लक्ष्मणदास निवासी आज़ाद नगर सेक्टर 3 को गिरफ्तार किया है।
![]()
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के साथ गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस की टीम
इसके अलावा पुलिस ने इनकी गैंग में शामिल करण चांवरिया पुत्र कैलाशचंद निवासी भोपमगरी को भी गिरफ्तार किया है जिसने पूछताछ में उपरोक्त बदमाशों के साथ मिलकर चोरी, नकबजनी, लूट और चैन स्नैचिंग और बाइक चुराना स्वीकार किया है। गिरफ्तारशुदा अपराधियों के खिलाफ उदयपुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, लूट और चैन स्नैचिंग के कई मामले में प्रकरण पहले से दर्ज है।
पुलिस ने बताया की गिरफ्त में आये अपराधियों ने उदयपुर शहर व आसपास के जिलों में कई प्रकरणो की दर्जनों वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है जो इस प्रकार है।
- दिनांक 02-07-2018 को नीमच खेड़ा देवमी से श्रीमती मुनीरा पत्नी हुसैन बम्बोरावाला के मकान से करण चांवरिया, अर्जुन मेघवाल तथा हरिओम वैष्णव ने मिलकर 30000 रुपये, 20 तौला सोने के जेवरात, चांदी के सिक्के, लेपटॉप, टीवी तथा अन्य घरेलु सामान चुराया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की इस चोरी में पड़ौस में रहने वाले प्रदीप सिंह झाला ने बताया था की इस मकान मालिक के पास बहुत पैसा है और अभी मकान पर कोई नहीं है।
- दिनांक 01-01-2018 को हीतावाला की बाड़ी से आरिफ हुसैन पिता फ़िदा हुसैन दाऊदभाई वाला के मकान से चार सोने की चूड़ियां, एक कान की रिंग, चैन लॉकेट, अन्य जेवरात एवं डॉलर की चोरी की थी।
- 05-07-2018 को हिरणमगरी सेक्टर 4, जैन मंदिर के पास पूजा नगर की गली में करण चांवरिया व अर्जुन मेघवाल ने राह चलती मंजूदेवी के गले से चैन तोड़ी थी।
- 05-07-2018 को यूनिवर्सिटी रोड,सरस्वती हॉस्पिटल के पास थाना प्रतापनगर से श्रीमती विमला भंडारी के गले से चैन छीनी थी। इसके अलावा पिछले तीन माह में हिरणमगरी सेक्टर 5, देहली गेट, धानमंडी रोड, अम्बेरी पुलिया, सनराइज हॉस्पिटल, निमचखेड़ा देवाली आदि स्थानों से चैन स्नैचिंग, पर्स चोरी, लूट आदि वारदाते स्वीकार की है।
- तीन माह पूर्व हिरणमगरी कुम्भानगर के मकान न 3 से वाशिंग मशीन, सोने की चैन, अंगूठी आउट छोटा मोटा सोने का सामान चुराया था। इसके अलावा उदयपुर शहर में प्रतापनगर, सूरजपोल, देबारी और हिरणमगरी क्षेत्र से करीब 20 से ज़्यादा मोटरसाइकिल, स्कूटिया चोरी करना भी स्वीकार किया है।
गिरफ्तार मुल्ज़िमों से पूछताछ में सामने आया की इस गैंग में और भी कई अपराधी शामिल है। पुलिस का अनुसन्धान जारी है। संभवतया और की कई चोरी की और की वारदाते खुलने की सम्भावना है।
चोर लुटेरों से बरामद नगदी और खतरनाक हथियार
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
