बड़गांव में लगातार चोरो की गैंग बना रही है निशाना

बड़गांव में लगातार चोरो की गैंग बना रही है निशाना

पांच दिनों में 10 दुकानों के ताले टूटे

 
crime

उदयपुर के बड़गांव में चोरों की गैंग दुकानों को लगातार निशाना बना रही है। बीते पांच दिन में करीब 10 दुकानों के ताले तोड़े गए। कई दुकानों में से लाखों का सामान और नकदी चुराकर फरार हो गए। 

सोमवार बीती रात को बड़गांव आरामशीन क्षेत्र में 6 दुकानों के ताले टूटे। इनमें ज्वेलरी, किराना और प्लास्टिक की दुकानें हैं। जिनमें से सामान चोरी हुआ। जानकारी अनुसार चोरों ने दुकानों के ताले ताड़ने से पहले दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। ज्वेलरी की दुकान पर चार सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिनमें से चोरों ने तीन कैमरे तोड़ दिए लेकिन एक कैमरा कोने में लगा था जिसे नहीं तोड़ पाए। उसी कैमरे में रात की यह वारदात कैद हो गई। हालांकि इस सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी। जिसके आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास होगा।

व्यापारी बोले, पुलिस नाकामी की वजह से हो रही चोरी

क्षेत्र में चोरों के आतंक से व्यापारियों वर्ग में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लगातार दुकानों के ताले टूटने की घटना होने पर व्यापारी वर्ग मामले में पुलिस की नाकामी बता रहे हैं। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने सुबह रोड जाम करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद लोगों को शांत किया गया। व्यापारियों ने पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal