झूठा निकला गैंग रेप का मामला


झूठा निकला गैंग रेप का मामला 

अब तक की पुलिस की जाँच में रेप होने जैसी कोई भी बात सिद्ध नहीं पाई गई है

 
fake gang rape case

उदयपुर 15 फरवरी 2025। शहर के प्रताप नगर चौराहे से लिफ्ट देने के बहाने युवती के अपहरण कर उसके साथ गेंग रेप करने का मामला झूठा निकला। दरअसल पुलिस ने घटना के सामने आने के बाद मामले की जाँच शुरू की थी और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले थे। 

इस मामले में युवती ने उसको लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाने, अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रताप नगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन जाँच के दौरान तो तथ्य सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। 

मामले की जांच कर रहे डिप्टी एसपी छगन राजपुरोहित ने बताया की अब तक की जाँच में युवती के साथ रेप होने जैसी कोई भी बात सिद्ध नहीं पाई गई है।  साथ ही पुलिस को दी गई रिपोर्ट और मामले की जाँच में पाए गए तथ्य भी बिलकुल भिन्न हैं। 

पुलिस जाँच में केवल मारपीट होने की बात सामने आई है लेकिन वो भी उसके घर या गांव में ही उसके साथ की गई और मामला घरेलु हिंसा होने की बात सामने आयी है। हालांकि पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है, पुलिस को इस मामले में और भी तथ्य सामने आने की उम्मीद है।

युवती ने पुलिस को बताया था की 11 फरवरी की रात करीब 9.30 मिनिट पर उसके साथ घटना हुई लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन में महिला रात करीब 11.30 बजे अपने गांव में ही थी।  
 
बता दें की युवती ने प्रताप नगर थाने में उसके साथ कुछ लोगों द्वारा उसका अपहरण करने, उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म करने और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगते हुए मामला दर्ज करवाया था।  

लेकिन एक बात जो परेशान करने वाली है वो यह की युवती की इस कहानी से न सिर्फ पुलिस विभाग का समय ख़राब हुआ बल्कि उदयपुर शहर जो की अपनी खूबसूरती, झीलों, और सुगम नज़रों के लिए जाना जाता है उसकी छवि भी कहीं न कहीं धूमिल हुई है। 

जहां शहर की जनता, प्रशासन और पर्यटन विभाग उदयपुर की छवि को पर्यटकों के लिए सुधारने की कोशिशों में लगा रहता है तो वहीं इस तरह की एक कहानी उन सभी विभागों और लोगों की मेहनत को पानी में मिला देती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags