बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार


बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

कुराबड़ थाना पुलिस की कार्यवाही 

 
Kurabad police

उदयपुर 22 मई 2025। ज़िले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से सोने के आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले भी चोरी और लूट जैसी घटनाओं में लिप्त रहे हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक चोरी की गई मोटरसाइकिल और एक मोटरसाइकिल का इंजन भी बरामद किया है। वहीं, गिरोह का एक अन्य सदस्य अब भी फरार है।

घटना 5 मई 2025 की रात की है, जब कुराबड़ थाना क्षेत्र की चौकी जगत अंतर्गत गांव बंगला की ढाणी में 58 वर्षीय श्रीमती शांतिबाई पत्नी भेरूलाल रेबारी अपने घर में सो रही थीं। उसी दौरान दो आरोपी बंशीलाल उर्फ बंटी मीणा (27 वर्ष) और प्रकाश उर्फ पिंटू उर्फ आतंक मीणा (30 वर्ष) उनके कानों से सोने के कर्णफूल और डोडी लूटकर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट थाना कुराबड़ में प्रकरण संख्या 75/2025 के तहत धारा 309(6) बीएनएस में दर्ज की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रभुलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। सूचना संकलन और मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने वारदात को कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं

  1.  बंशीलाल उर्फ बंटी मीणा, निवासी बनकड़ा, थाना कुराबड़। इसके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
  2. प्रकाश उर्फ पिंटू उर्फ आतंक मीणा, निवासी डांग फला उमरड़ा, वर्तमान में डेढ़किया। यह हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ चोरी और नकबजनी के 9 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया है। घटना में तीसरा आरोपी महेश उर्फ दलपत मीणा, निवासी मानपुरा, फरार है और उसकी तलाश जारी है। 

पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पहले भी कई वारदातें की थीं, जिनमें शामिल हैं:

  • दातीसर खेड़ी स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी तोड़ने का प्रयास
  • प्रतापनगर के ट्रांसपोर्ट नगर से मोटरसाइकिल चोरी
  • देबारी क्षेत्र में एक नए मकान का ताला तोड़कर चोरी
  • जिंक स्मेल्टर क्षेत्र में सुनसान मकान से चोरी
  • गिंगला थाना क्षेत्र के उथरदा गांव से पानी की दो गोटरे चोरी

पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal