उदयपुर 23 जुलाई 2024। रात्रि के समय गुलाबबाग से गार्ड को बन्धक बना चन्दन के पेड़ चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुए 2 आरोपियों को सुरजपोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही उनके द्वारा चुराई गई चन्दन भी बरामद की गई है।
दरअसल 17 जुलाई 2024 को प्रार्थी गुलाग बाग़ के गार्ड दशरथ सोनी निवासी ब्रहम्पोल उदयपुर ने रिपोर्ट दी कि वह तथा उसके सहकर्मी राजकुमार कुमावत दोनो ही की 16 जुलाई 24 की रात को गुलाब बाग में डयूटी थी। करीबन 3.20 एएम पर गुलाबाबाग में 6 अज्ञात व्यक्ति मुँह पर कपडा बांधकर आये और उन दोनो को धारदार हथियार की नोक पर बन्धक बनाकर डरा धमका दिया और मुख्य गेट से गुलाबबाग के पीछे की तरफ ले जाकर बांधकर बिठा दिया तथा शेष व्यक्तियों ने गुलाबबाग गेट के पास स्थित पार्किंग के पास से दो बडे चन्दन के पेड़ कांटकर ले गये। दशरथ की रिपोर्ट पर धारा 127 (2),189 (2), 307,303 (2), 331 (4) भा. न्याय सं. (BNS) में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
थानाधिकारी सुरजपोल सुनील चारण के नेतृत्व में थाना सूरजपोल से टीम ने घटनास्थल के आसपास व रेल्वे स्टेशन, पटेल सर्कल, प्रतापनगर चौराहा, मंगलवाड आदि स्थानो पर लगे करीबन 100 सीसीटीवी कैमरो को देखकर मुखबीर की सूचना पर अज्ञात आरोपी 1. दिनेश निवासी बावडी दरवाजा हरिजन बस्ती निकुम्भ जिला चित्तौडगढ, 2. युसुफ खान निवासी बरखडा रोड वार्ड नं.13 नपावली निकुम्भ जिला चित्तौडगढ, 3.उदयलाल निवासी भादसोडा चित्तौडगढ, 4. छोटे खान निवासी निकुम्भ, चित्तौडगढ, 5. असलम खान निवासी निकुम्भ, चित्तौडगढ एवं 6 अमजद खान निवासी चित्तौडगढ के रूप में पहचान की गई।
आरोपियों की तलाश शुरू की गई और इस दौरान टीम ने उनके ठिकानो पर तलाश कर दबिश दी और 1. दिनेश पिता गोवर्धन निवासी बावडी दरवाजा, हरिजन बस्ती, निकुम्भ चित्तौडगढ व 2. युसुफ खान निवासी बरखडा रोड, वार्ड नं. 13, नपावली निकुम्भ चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर चोरी किये गये चन्दन के पेड़ का हिस्सा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया एवं फरार अन्य मुल्जिमान की तलाश जारी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी आपराधिक प्रवर्ति के हो कर उनके खिलाफ पूर्व मे भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal