geetanjali-udaipurtimes

10 हजार का ईनामी बदमाश मोईन उर्फ दुर्री गिरफ्तार

आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद

 | 

उदयपुर 17 अक्टूबर 2025 । पुलिस ने थाना अंबामाता क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर हिस्ट्रीशीटर और 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश मोईन उर्फ दुर्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पश्चिम कैलाश बोरीवाल के सुपरविजन में डीएसटी और थाना अंबामाता पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम पिछोला रिंग रोड पहुंची, जहां सैफ्टी वॉल के पास मोईन उर्फ दुर्री बैठा नजर आया। पुलिस को देखकर वह लंगड़ाता हुआ भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोईन उर्फ दुर्री निवासी गांधी नगर थाना अंबामाता बताया। आरोपी 10 हजार रुपये का ईनामी वांछित था।

जांच में सामने आया कि 13 अक्टूबर को आरोपी ने अपने साथियों के साथ शाहपुरा, भीलवाड़ा क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोईन उर्फ दुर्री थाना अंबामाता का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी, मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कुल 23 मामले दर्ज हैं।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि दो जिंदा कारतूस उसने सज्जन नगर निवासी फैयाज से लिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।