बालिका ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया


बालिका ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया

मावली थाना में मामला दर्ज 

 
Girl accuses youth of forced marriage and rape

उदयपुर 23 मार्च 2025। ज़िले के मावली थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालिका ने अपने ही पिता के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया हैं। साथ में उसने उसके पड़ोस में रहने वाली उसकी एक सहेली के साथ भी उसके पिता द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत दी है।

11 वर्षीय पीड़िता ने अपनी पुलिस रिपोर्ट में बताया कि करीब 1 वर्ष पहले उसकी मां का देहांत हो गया था जिसके बाद से वह अपने पिता के साथ में अकेली रहती है, मां के देहांत के बाद पिता ने उसके साथ अलग-अलग वक्त पर कई बार दुष्कर्म किया। उसका पिता टैक्सी चलने का काम करता है। हद तो तब हो गई जो पास में रहने वाले उसी के एक साथी ने अपनी बेटी को दो दिन के लिए उसकी बेटी के साथ घर पर छोड़ दिया। टैक्सी ड्राइवर होने की वजह से वह व्यक्ति भी पीड़िता के साथ अपनी बेटी को छोड़कर सवारी लेकर चला गया। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने उसके साथ भी छेड़खानी की।

थानाधिकारी मावली अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी युवती की मां भी उसके पिता से झगड़ा होने के बाद घर छोड़कर चली गई और उसके बाद से वह भी अपने पिता के साथ अकेली रहती है और दो दिन पहले उसके पिता जरुरी काम का कहकर पीड़िता के साथ उसे छोड़कर गए थे जिसके बाद पीड़िता के पिता ने उसको भी अपना निशाना बना लिया।

घटना उस समय सामने आई जब पीड़िता ने हिम्मत कर के थाने पर पहुंच कर अपने ही पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

थाना अधिकारी का कहना है कि रविवार को पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया गया है और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है साथ ही आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और बीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज को लिया गया है और इस घटना को लेकर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags