geetanjali-udaipurtimes

मंदिर से चुराए गए सोने-चांदी के छत्र बरामद, 6 गिरफ्तार

प्रतापनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 | 

उदयपुर 11 मई 2025 । प्रतापनगर थाना पुलिस ने ज्वाला माताजी मंदिर से चोरी हुए सोने-चांदी के छत्रों के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी में शामिल चार शातिर नकबजनों और चोरी का माल खरीदने वाले दो ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 किलोग्राम चांदी और 3 सोने के छत्र बरामद किए हैं। साथ ही इस कार्रवाई से आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।

मंदिर से हुई थी लाखों की चोरी

4 मई 2025 को बोहरा गणेश जी निवासी राजेन्द्र कुमार दवे ने रिपोर्ट दी थी कि उनके मकान में स्थित ज्वाला माताजी मंदिर से अज्ञात बदमाशों ने रात के समय ताले तोड़कर सोने-चांदी के छत्र चोरी कर लिए हैं। इस पर पुलिस ने IPC की धाराओं में प्रकरण संख्या 289/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी और बीटीएस लोकेशन से खुला राज

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृताधिकारी छगन राजपुरोहित की निगरानी में थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, बीटीएस लोकेशन और गुप्त सूचनाओं के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने मंदिर और मकानों की रेकी कर रात को वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

नाथद्वारा के दो ज्वैलर्स भी गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि चोरी किए गए सोने-चांदी के छत्रों को नाथद्वारा निवासी ज्वैलर्स विनय सोनी और ऋषभ सोनी को बेचा गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया।

इन इलाकों में भी की चोरी

गिरफ्तार नकबजनों ने प्रतापनगर के अलावा सुखेर, चित्रकूट नगर, काली मगरी, मीरा नगर और बेदला क्षेत्रों में भी रात्रि के समय मकानों में चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस का अनुसंधान जारी है और आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।