निविया क्रीम की डिब्बियों मे छुपा कर ले जा रहे थे सोने के बिस्कीट


निविया क्रीम की डिब्बियों मे छुपा कर ले जा रहे थे सोने के बिस्कीट

खेरवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

 
kherwara

उदयपुर 12 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र खैरवाडा पुलिस टीम ने 10 दिन के भीतर दुसरी बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक बार फिर 40 लाख का अवैध सोना एवं इनोवा कार जब्त की। 

जिला पुलिस अधीक्षक योगश गोयल के निर्देशानुसार दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस टीम ने लगातार नाकाबन्दी कर 542 ग्राम अवैध सोना मय इनोवा कार ज़ब्त कर दो व्यक्तियो को डीटेन किया। 

kherwara

पुलिस ने बताया कि वे रानी रोड (खेरवाड़ा) पर नाकाबंदी कर रहे थे, कि दौराने नाकाबन्दी ज़रिए मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद इनोवा कार नम्बर RJ 27 TA 6416 अहमदाबाद से खेरवाडा की तरफ आ रही है, जिसमें अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा है। 

मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी ने जाप्ते के साथ सर्तकता से नाकाबन्दी शुरू की। कुछ समय पश्चात मुखबिर की सूचना के अनुसार एक सफेद इनोवा कार जिसका नम्बर RJ 27 TA 6416 खेरवाडा की तरफ आती नजर आई जिसको हाथ का इशार देकर रूकवाकर चेक किया तो उक्त गाडी में दो व्यक्ति बैठे हुए थे। थानाधिकारी द्वारा नाम पता पूछा गया तो दोनो पुलिस को देख हडबडाने लगे। 

संदिग्ध लगने पर मौके से उक्त वाहन एवं व्यक्तियो को डीटेन कर थाने पर लाकर वाहन व व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्तियो द्वारा निविया क्रीम  की डिब्बियों मे सोने के बिस्कीट छुपा कर रखे हुए मिले। निविया क्रीम की दो डिब्बियों मे करीब 542 ग्राम सोना मिला। उक्त व्यक्तियो से सोने के कागजाद के संबंध में पूछताछ की गयी तो कागजाद नही होना पाया गया। सोने को जब्त किया गया। बरामद माल की कुल कीमत 40 लाख है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub