पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित दवाई Codeine Syrup


पुलिस ने पकड़ी प्रतिबंधित दवाई Codeine Syrup

50 कार्टून में कुल 5000 शीशीयां 

 
Codeine Syrup seized

उदयपुर,25.10.23 - शहर के गोवेर्धन विलास थाना पुलिस ने नशीली दवाइयों के खरीद फरोख्त के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित गति ट्रान्सपोर्ट ऑफिस से प्रतिबंधित दवाई कोडीन सिरप  (Codeine Syrup) के 50 कार्टून पकड़े जिसमे से कुल 5000 शीशीयां बरामद हुई है। 

दरअसल थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास राव अजय सिंह को मुखबिर से सुचना मिली थी की प्रकाश पटेल निवासी कुराबड ने गति एक्सप्रेस एण्ड सप्लाई चेन प्राईवेट लिमिटेड ब्लॉक ए ट्रान्सपोर्ट नगर बलीचा उदयपुर के जरिए नशीली दवाई कोडीन युक्त का माल मंगवाया हैं, जो ट्रांसपोर्टनगर स्थित गति ट्रान्सपोर्ट ऑफिस पर पड़ा हुआ है। 

इस सुचना पर थानाधिकारी ने तुरंत एसपी भुवन भूषण यादव को सुचना की और एडिशनल एसपी डां प्रियंका चौधरी आरपीएस के सुपरविजन में अपने अपने जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां औषधी नियन्त्रण अधिकारी (DRUG OFFICER) उदयपुर कुलदीपसिंह व नेहा बंसल और गति एक्सप्रेस एण्ड सप्लाई चेन प्राईवेट लिमिटेड के मैनेजर रतनसिह रावत की उपस्थिति में पुलिस टीम ने गति ट्रांसपोर्ट के गोदाम की तलाशी ली तो कुल 25 कार्टून में कुल 2500 Triprolidine hydrochloride & Codeine phosphate syrup 2 COFF-PLUS 100ml लिखा हुआ है व कुल 25 कार्टून में कुल 2500 नग शीशी पर Triprolidine hydrochloride & Codeine phosphate syrup MONOCOFF-PLUS 100 ml लिखा हुआ पाया गया। 

दोनो शीशीयों को कुलदीप सिंह व नेहा बंसल औषधी नियन्त्रक अधिकारी (DRUG CONTROL OFFICER ) उदयपुर को दिखाया गया तो उनके द्वारा उक्त शीशी पर लगे रेपर को देख कर यह जाहीर किया गया कि उक्त सिरप में Codeine phosphate है जो कि OPIUM DERIVATIVE है। जो कि नशीले पदार्थों की श्रेणी में आता है। इस प्रकार कुल 50 कॉटुर्न प्रत्येक कॉटुर्न में 100 शीशी कुल 5000 शीशी होना पाया गया। प्रत्येक शीशी में पदार्थ की मात्रा 100 एमएल है इस प्रकार कुल 5000 शीशी में कुल मात्रा 5000 X 100 एम एल कुल 500 लीटर होना पाया गया । 

प्रत्येक शीशी में  Codeine phosphate होना पाया गया जो कि OPIUM DERIVATIVE है जो कि एनडीपीएस घटक है, जो कि नशीली दवाईयों की श्रेणी में आता है, जो अपराध धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट का होने से गति एक्सप्रेस एण्ड सप्लाई चेन प्राईवेट लिमिटेड ब्लॉक ए ट्रान्सपोर्ट नगर बलीचा उदयपुर के मेनेजर रतनसिंह रावत को उक्त नशीली दवाईयों के बारे में पूछा गया तो रतनसिंह ने दो बिल्टी गति ट्रान्सपोर्ट की निकाल कर पेश की, जिसके अनुसार इस नशीली दवाईयां प्रकाश पटेल ने कृष्णा मेडीकल एण्ड जनरल स्टोर जगत बस स्टेण्ड कुराबड रोड, जगत, जिला उदयपुर के नाम से आर्डर किया हुआ था।

विशेष विवरण:- पुलिस टीम द्वारा जब्त की गई प्रतिबंधित दवाई कोडीन (Codeine Syrup) में अफीम की मात्रा होने से इस  दवाई का प्रयोग वर्तमान में लोग नशे के रूप में किया जा रहा है। अधिकाशतः शहरी व ग्रामीण क्षैत्र में लोग इस दवाई का प्रयोग नशे के रूप के रूप में कर रहे है। जिससे वर्तमान समय में युवा वर्ग काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

 मामले में आरोपी प्रकाश पटेल पिता नोजी राम पटेल निवासी कोट थाना कुराबड जिला उदयपुर फर्म कृष्णा मेडीकल स्टोर जगत थाना कुराबड जिलाउदयपुर की तलाश जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal