geetanjali-udaipurtimes

अवैध पिस्टल के साथ हार्डकोर अपराधी अरदीन उर्फ लाला गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 | 

उदयपुर 24 अप्रैल 2025। शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर अपराधी अरदीन उर्फ लाला को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में की गई। वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को शमशान रोड, देवाली क्षेत्र से पकड़ा।

23 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियार के साथ देवाली इलाके में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अरदीन उर्फ लाला, पिता सईदखान, उम्र 21 वर्ष निवासी शांतिनगर, हिरणमगरी (हाल निवासी खांजीपीर थाना सूरजपोल) बताया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। उसे मौके से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार अरदीन एक हार्डकोर अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही मारपीट, राजकार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट, अवैध हथियार, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों में कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं। उसका बड़ा भाई फरदीन उर्फ गांजा भी सविना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है।

जानकारी के अनुसार, अरदीन का सूरजपोल थाने के हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर उर्फ गोगा, अंबामाता थाने के हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा और अपने भाई फरदीन उर्फ गांजा से पुराना झगड़ा चला आ रहा है। आरोपी के दोस्त ध्रुव सुहालका के साथ मुजफ्फर ने मारपीट कर वीडियो बनाया था, जिसको लेकर यह हथियार लेकर बदला लेने की फिराक में था।

पुलिस ने यह भी बताया कि अरदीन के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड से स्थायी वारंट जारी था और वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था। एक अन्य मामले में उसने अपने भाई फरदीन को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश की थी, जिसमें राजकार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज है।