हाथीपोल थाना पुलिस ने किया दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़


हाथीपोल थाना पुलिस ने किया दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरियों के मद्देनज़र जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने वाहन चोरी पर नकेल कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू, वृत्ताधिकारी गोपाल सिंह भाटी ने हाथीपोल थानाधिकारी रविंद्र चारण, इतवारी लाल, हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अतहर, हेड कॉन्स्टेबल शिवराम, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल विक्रम सिंह की टीम गठित की गई जिसने आज 9 मार्च को सफलता हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा।

 
हाथीपोल थाना पुलिस ने किया दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरियों के मद्देनज़र जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने वाहन चोरी पर नकेल कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू, वृत्ताधिकारी गोपाल सिंह भाटी ने हाथीपोल थानाधिकारी रविंद्र चारण, इतवारी लाल, हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद अतहर, हेड कॉन्स्टेबल शिवराम, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल विक्रम सिंह की टीम गठित की गई जिसने आज 9 मार्च को सफलता हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा।

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के वाघपुरा थाना झाड़ोल निवासी 28 वर्षीय शिवराम मीणा उर्फ़ पप्पू पिता लालूराम कसोटा (मीणा) और दबाणा वाघपुरा थाना झाड़ोल निवासी नरेंद्र खराड़ी उर्फ़ जगदीश पिता हरजीवन खराड़ी को गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से 12 मोटरसाइकिले भी बरामद की। वाहन चोरो ने कबूल किया की उन लोगो ने एमबी हॉस्पिटल, गुलाब बाग, तिब्बती मार्किट, भूपालपुरा, हिरन मगरी, सूरजपोल इत्यादि जगहों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने अपराधियों को रिमांड पर लेकर आगे और पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस टीम ने बताया की मुखबिरों की सुचना के अनुसार शिवराम और नरेंद चोरी की मोटरसाइकिल लेकर मुल्ला तलाई से चेतक सर्किल की तरफ आ रहे है इस पर इतवारी लाल, मोहम्मद अतहर , शिवराम, धर्मेंद्र सिंह और विक्रम सिंह ने मौके पर दोनों को धर दबोचा और कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बाइक चोरी करना कबूल किया। उक्त अपराधियों से अभी पूछताछ जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal