geetanjali-udaipurtimes

कारों के कांच फोड़ने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

हिरणमगरी थाना पुलिस ने 1 नाबालिग को भी डिटेन किया 

 | 

उदयपुर 6 अक्टूबर 2025। हिरणमगरी थाना पुलिस ने रात के समय घरों के बाहर खड़ी कारों के कांच फोड़ने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक (नगर पूर्व) छगन पुरोहित की देखरेख में थानाधिकारी हिरणमगरी भरत योगी ने टीम सहित कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यज्ञ पुत्र चेतन निवासी बप्पारावल नगर, सेक्टर-6, उदयपुर और नील पुत्र दीपक निवासी वीरपुर, थाना सदर डुंगरपुर, जिला डुंगरपुर के रूप में हुई है। एक नाबालिग को भी पुलिस ने डिटेन किया है।

प्रार्थी लक्षित मल्लारा पुत्र भानु कुमार निवासी विवेक नगर, सेक्टर-3, हिरणमगरी ने 3 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अज्ञात स्कूटी सवारों ने उनके घर के बाहर खड़ी बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज कार के पीछे का शीशा और गाड़ी की 220 आई बैजिंग को लोहे की रॉड से तोड़ दिया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal