उदयपुर - शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को 1 अवैध पिस्टल और 5 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस कार्यवाही को मुखबिर की सुचना पर अंजाम दिया।
थानाधिकारी अम्बामाता डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया की उन्हें मुखबिर से एक व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे में अवैध हथियार पिस्टल और कारतूस लेकर घूमने की जानकारी मिली थी। इस पर उन्होंने बताई गई जगह पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो की थाने का ही हिस्ट्रीशीटर निकला जिसकी पहचान मंजूर शाह उर्फ़ इमरान निवासी मल्लातलाई के रूप मे की गई।
राजपुरोहित ने बताया की आरोपी के खिलाफ पूर्व में शहर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, धमकी देना, मारपीट, लड़ाई झगडे, आर्म्स एक्ट, जुआ, आईटी एक्ट के कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज है उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 अवैध पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी मंजूर ने बताया की शहर की इमरान कुंजड़ा गैंग से दुश्मनी होने और अन्य लोगों से भी रंजिश के मद्देनजर उसने ये हथियार चित्तौड़गढ़ के रहने वाले सिकंदर नामक व्यक्ति से 25 हजार रूपए में ख़रीदे थे।
पुलिस ने हथियारों को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal