डकैती की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर समेत 8 को हथियारो के साथ पकड़ा


डकैती की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर समेत 8 को हथियारो के साथ पकड़ा 

आरोपियों से 6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिन्दा कारतूस, 2 खाली कारतूस, मिर्ची पाउडर और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की 

 
historysheeter arrest with weapon

उदयपुर 15 दिसंबर 2023। शहर के अम्बामाता थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर सहित आठ बदमाशो को बड़ी संख्या में हथियारों के सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिन्दा कारतूस, 2 खाली कारतूस, मिर्ची पाउडर और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार शहर के धानमंडी थाने के हिस्ट्री शीटर नरेश की गैंग प्रवीण पालीवाल गेंग के प्रवीण वसीटा को मारने की फिराक में थी। लेकिन इससे पहले ही शूटर को पुलिस ने धर लिया। पुलिस ने साजिश के मास्टरमाइंड नरेश हरिजन और सहयोगी प्रमोद धारी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि एसपी भूषण यादव ने अपने खुलासे में सायफन स्थित एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते बदमाशों की गिरफ्तारी बताई है। प्रवीण वसीटा और नरेश हरिजन के बीच चल रही गैंग वार के सवाल पर एसपी यादव ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है किसी भी तरह कि संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस कार्रवाई के बाद से नरेश गैंग के गुर्गे मोबाइल बंद करके लापता हो गए है। 

इधर, एसपी यादव ने बताया कि डकैती की योजना बनाते हुए डकैती करने से पूर्व ही शिल्पग्राम के पास दर्पण द्वार के पास से हिस्ट्रीशीटर नरेश पुत्र श्यामलाल उम्र 59 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती नाडा खाडा थाना सुरजपोल हाल समता नगर बेदला, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र बाबूलाल राठोड लक्ष्मीनगर चौराया हाल पुलिस लाईन टेकरी, अविनाश पुत्र रमेश गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी पुलिस लाईन टेकरी, आदित्य पुरी पुत्र रमेश पुरी गोस्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी मेलडी माता गैस गादाम के पास गोवर्धन विलास, रोहित पुत्र औकार लाल मेघवाल उम्र 23 वर्ष निवासी रेती स्टेण्ड आवरी गाता, गोतम पुत्र नरेन्द्र मोची उम्र 21 साल निवासी रेती स्टेण्ड गली , प्रमोद सिंह पुत्र विष्णु धारी सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी सेक्टर नम्बर 09 हाल समता नगर एवं ईश्वर लाल खारोल पुत्र शंकरलाल खारोल उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान कॉलोनी खारोल कालानी फतहपुरा के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद किया। 

पुलिस ने भागते हुए बदमाशो को घेरकर पकडा। सभी बदमाशों से गहनता से हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal