सुराणो की सेहरी में पति ने अपनी ही पत्नी पर फेंका तेजाब


सुराणो की सेहरी में पति ने अपनी ही पत्नी पर फेंका तेजाब

दोनों में विवाद के चलते तलाक तक पहुंचा मामला, गिलास में तेजाब भरकर धोखे से चेहरे पर फेंका

 
acid attack in udaipur

उदयपुर 4 मई 2023 । शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के सुराणो की सेहरी में करीब ढाई बजे एक पति द्वारा उसकी ही पत्नी पर तेजाब फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेजाब से महिला का चेहरा, गर्दन और हाथ बुरी तरह झुलस गए। घायल अवस्था में उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। 

घटना धानमंडी थाना क्षेत्र में मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में दोपहर करीब 2ः30 बजे की है। जब आरोपी 40 वर्षीय मोेहित रोहिड़ा ने स्कूटी से दवाई लेने पहुंची एक महिला के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इससे उसका चेहरा झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उसके चेहरे पर पानी-दूध डालते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार तेजाब फेंकने वाल व्यक्ति महिला का ही पति बताया जा रहा है जिनके बीच तलाक की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। 

गिलास में तेजाब भरकर गली में छिपा था, मौका लगते ही फेंका 

पुलिस के अनुसार आरोपी मोहित रोहिड़ा फिलहाल इंदौर में रह रहा है। वह यहां आता-जाता रहता है। सेक्टर-14 स्थित निवासी पीड़िता अपनी भाभी के साथ मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में दवा लेने पहुंची थी। उसी वक्त पास की गली में उसका पति छिपा हुआ था। महिला ने दवा लेने के लिए अपनी स्कूटी खड़ी की, तभी आरोपी मोहित गिलास में तेजाब भरकर तेजी से उसकी तरफ दौड़ता हुआ पहुंचा। महिला खुद को संभाल पाती, उससे पहले ही उसने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। तेजाब से उसके चेहरे और कपड़े झुलस गए।

इस घटना का पता लगने पर आसपास लोग भी हैरान रह गए। उनकी मदद से पीड़ित महिला को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

मामला दर्ज, आरोपी की तालाश जारी

धानमंडी थाना पुलिस के एएसआई बिहारी लाल ने बताया कि 16 साल पहले इनकी शादी हुई थी। इनके एक 16 साल का लड़का और एक 12 साल की लड़की हैं। कुछ समय से इनके बीच अनबन के चलते तलाक तक मामला जा पहुंचा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal