उदयपुर 2 दिसंबर 2024। एटीएस और उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। वहीँ इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से 9 अवैध लोडेड पिस्तौल, 13 जिंदा राउंड और आठ खाली मैगजीन को बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर में लगातार सफेद हथियारों की तस्करी की सूचनाओं मिल रही थी इसके बाद एटीएस और जिला पुलिस उदयपुर की एक टीम को गठन किया गया। किसी दौरान एटीएस के कांस्टेबल मोहम्मद सलीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की कुछ लोग उदयपुर में आते हैं और हथियार सप्लाई का काम करते है।
पुलिस टीम द्वारा हथियार तस्करी के बारे में सूचना प्राप्त होने पर सुखेर रोड पर नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवारी युवक को पकड़ा तो उसका अपना नाम रतलाम जिले के पिपलोदा निवासी तौसीफ खान बताया जो किराए पर रहता है उसकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो डिक्की में पांच पिस्तौल 6 मैगजीन और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका एक अन्य साथी भी हथियार लेकर खड़ा है जिसके बाद पुलिस टीम भैरव गढ़ रोड की तरफ पहुंची जहां पर एक ढाबे पर युवक बैठा मिला तो पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस जब युवक को पकड़ कर पूछा तो उसने अपना नाम एजाज खान निवासी रतलाम बताया। अभियुक्त के थैले की तलाशी ली तो उसमें चार पिस्तौल 11 मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही आरोपी शातिर बदमाश है और कुख्यात हथियार तस्कर है और इन्होंने पूर्व में भी उदयपुर शहर में कई लोगों को हथियार सप्लाई की है। जिनसे पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में सुखेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत, एएसआई सुनील बिश्नोई, हेड कांस्टेबल रामकुमार एटीएस के हेड कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह, दानिश खान, मोहम्मद सलीम, गिरधर सिंह, सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल अचलाराम,भारत सिंह, धनराज की विशेष भूमिका रही। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से जप्त किए गए बुलेट की साइज वह है जो कि अमूमन लाइसेंस धारी को इशू की जाती है ऐसे में यह भी शंका हो रही है कि शायद कोई लाइसेंस धारी व्यक्ति उनके साथ उनके पूरे षडयंत्र में और अवैध हथियारों की स्मगलिंग में शामिल है हालांकि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और तफ्तीश पूरे होने के बाद ही पूरी बात सामने आ पाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal