अवैध हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार


अवैध हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

तीन देशी पिस्टल व कारतूस बरामद

 
illegal weapon

उदयपुर 5 जून 2025। ज़िले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ज़िला विशेष टीम (DST) व हिरणमगरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और 2 मैग्जीन बरामद की हैं।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा तथा पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के पर्यवेक्षण में DST प्रभारी श्याम सिंह और थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. हैदर मकरानी, निवासी रज्जानगर मल्लातलाई, थाना अंबामाता- इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए।
  2. तौसिफ खान, मूल निवासी कुशलगढ़, जिला रतलाम (म.प्र.) हाल निवासी अंबामाता, उदयपुर- इसके पास से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए।
  3. रेहान खान, निवासी गली नंबर 1, राताखेत अंबामाता - एक देशी पिस्टल और दो कारतूस इसके कब्जे से मिले।
  4. फैजान हुसैन, निवासी सेक्टर 5, थाना हिरणमगरी - इसके पास से तीन कारतूस और दो मैग्जीन बरामद हुए।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हथियार मध्यप्रदेश से लाकर फारूख आजम नगर निवासी मंजूर शाह को बेचने की योजना थी।

पिछला आपराधिक रिकॉर्ड

मुख्य आरोपी तौसिफ खान के विरुद्ध पूर्व में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने में विभिन्न धाराओं में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के प्रकरण शामिल हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ व जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किन आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था और इनके अन्य साथी कौन हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal