बेकरिया में अवैध बायोडीजल पंप का भंडाफोड़


बेकरिया में अवैध बायोडीजल पंप का भंडाफोड़

1350 लीटर बायोडीजलजब्त
 
Udaipur Police Raid Illegal Biodiesel Pump in Bekariya – 1350 Litres Seized, 1 Arrested

उदयपुर 29 अक्टूबर 2025 - ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बायोडीजल पंप का भंडाफोड़ किया है।

इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1350 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सर्कल बेकरिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक अवैध बायोडीजल पंप संचालित हो रहा है।  सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंप चालक से लाइसेंस दिखाने को कहा।

पूछताछ में पंप संचालक के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। इसके बाद जिला रसद विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच में टैंक से 1130 लीटर और एक ड्रम से 220 लीटर तरल पदार्थ जब्त किया गया, जो बायोडीजल जैसा पाया गया।

कुल 1350 लीटर बायोडीजल जब्त कर पुलिस ने आरोपी धर्मेश पुत्र नानालाल निवासी गोगुंदा, थाना गोगुंदा, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पंप मशीन को मौके पर सील किया और मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags