चित्तौड़गढ़ 6 नवंबर 2024। जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने बिजयपुर थाना पुलिस के साथ मिल कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पिकअप से 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने एक पिकअप व पायलेटिंग कर रही एक स्वीफट कार को जब्त किया है, वहीं पिकअप से बारह बोर गन के एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस भी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त अवैध डोडाचूरा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने व अपराधियों की धरपकड़ करने के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश के पर्यवेक्षण में बिजयपुर थाने के पालछा तिराहा पर थानाधिकारी पन्नालाल उनि, कानि. रामधन, राहूल, रणजीत व मुकेश एवं जिला स्पेशल टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद उनि, कानि. सुरेन्द्र पाल, विजय, दीपक व विक्रम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफट कार आती हुई नजर आई, जो नाकाबन्दी स्थल से तेजी से निकालने के दौरान बेरिकेटस के टकराने के बाद उसका चालक उतर कर भाग गया। उसी स्वीफट कार के पिछे एक पिकअप वाहन आता हुआ नजर आया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए दिखे। पिकअप चालक व खलासी साईड में बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिनको नजदीक खड़े डीएसटी प्रभारी मुंशी मोहम्मद उनि व पुलिस जाप्ता द्वारा पकडने हेतु नजदीक जाने लगे तो खलासी साईड में बैठे व्यक्ति ने भागते हुये पिस्टल व बारह बोर गन से पुलिस जाप्ता को जान से मारने की नियत से फायर किये।
जिस पर बचाव हेतु जिला विशेष टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद उनि द्वारा भी जवाब में सरकारी पिस्टल से फायर किये गये। पिकअप चालक व खलासी साईड मे बैठा व्यक्ति जंगल मे भागने लगे जिस पर खलासी साईड में बैठे व्यक्ति की पहचान बिजयपुर के पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर के रूप में हुई जो मौके से भाग गया। वाहन पिकअप मे बीच में बैठे व्यक्ति को थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया। रात्री का समय होने व आस पास में घना जंगल होने से पिकअप चालक व खलासी साईड में बैठे व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल मे भाग निकले।
पिकअप के पीछे एक वाहन बिना नम्बरी बोलरो गाड़ी और आई, जिनमे भी तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, जिसका चालक पुलिस जाप्ता को देखकर बोलेरो कार को वापिस घुमा कर भगा ले गया। पुलिस द्वारा पकड़ी गई पिकअप में बैठे व्यक्ति से बोलेरो कार में बैठे व्यक्तियों के बारे में पूछा तो एक का नाम कनेरा थाने के बड़ावली निवासी भँवर पुत्र कालु नायक एवं दो अन्य व्यक्ति होना बताया। उक्त तीनों वाहन आगे स्वीफट कार, उसके पिछे पिकअप व पीछे बोलरो गाडी एक साथ ही आये थे। उदयलाल व पिकअप चालक फायरिंग करते हुये भाग गये थे।
पुलिस ने मौके पर रोकी गई पिकअप की तलाशी ली तो उसमें भरे काले रंग के 55 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध अफीम डोडाचूरा 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम मिला जिसे जब्त कर एवं पिकअप में मिले बारह बोर गन के एक खाली व 11 जिन्दा सहित पिकअप एंव स्वीफट कार को जब्त कर आरोपी कनेरा थाने के बड़ावली निवासी 36 वर्षीय लालसिंह पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया। बिजयपुर थाना पर एनडीपीएस एक्ट, जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस जानकारी के अनुसार मौके से फरार हुए आरोपी पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर की गिरफ्तारी कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal