उदयपुर 25 फ़रवरी 2025 । ज़िले में अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद्र के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने थाना सुखेर प्रभारी रविंद्र चारण और डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू केशव नगर स्थित द ग्रासरूम कैफे में ग्राहकों को अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारा, जहां धवल शर्मा नामक व्यक्ति कैफे संचालित करता पाया गया। मौके से 17 हुक्के, तंबाकू युक्त फ्लेवर, हुक्का पाइप और कोयले के पैकेट जब्त किए गए। पूछताछ में धवल शर्मा ने खुलासा किया कि भूपालपुरा क्षेत्र में एक मकान में कल्पेश जोशी नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर हुक्का सामग्री का भंडारण कर विभिन्न कैफे और रेस्टोरेंट में सप्लाई करता है।
इसके बाद पुलिस टीम ने भूपालपुरा स्थित मकान पर छापा मारा, जहां कल्पेश जोशी मौजूद मिला। तलाशी के दौरान वहां से 76 हुक्के, 60 हुक्का पाइप, 160 तंबाकू युक्त फ्लेवर, 32 पैकेट फिल्टर और 3 कोयले के पैकेट बरामद किए गए। पूछताछ में कल्पेश जोशी ने खुद इस अवैध कारोबार में संलिप्त होने और विभिन्न रेस्टोरेंट व कैफे में हुक्का सामग्री सप्लाई करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर में संचालित अवैध हुक्का बारों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा, जिससे इस गैरकानूनी गतिविधि पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal