खांडी ओबरी में 1 करोड़ की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 940 कार्टन बरामद


खांडी ओबरी में 1 करोड़ की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 940 कार्टन बरामद 

दो आरोपी गिरफ्तार

 
illegal liqour

उदयपुर 5 अगस्त 2023 । राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए उदयपुर के आबकारी आयुक्त कुमार पाल गोतम द्वारा जारी जीरो टोलरेन्स अभियान की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन उदयपुर श्वेता फगेडिया, आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन उदयपुर देवेन्द्र दशोरा व जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के नेतृत्व में जितेन्द्र सिंह राठोड आबकारी निरीक्षक वृत खैरवाडा व प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई को जरीये मुखबिर से प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर नेशनल हाईवे नम्बर 48 खाण्डी ओबरी के पास एक बारह चक्का ट्रक में अवैध रूप से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 940 कार्टन बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत (एक करोड रूपये) लागत है।

वाहन चालक जसपाल सिंह पुत्र श्रवणसिंह निवासी जिवन्दा जिला तरन तारन पंजाब व सहचालक गुरप्रीतसिंह पुत्र सरदार रजिन्द्रसिंह निवासी अमृतसर पंजाब को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54,14/57, 54 (ए) में प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त शराब के बारे में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

 इस कार्यवाही में सिपाही मनोज ढाका की विशेष भुमिका रही। साथ ही मांगीलाल जमादार, बंशीलाल सिपाही, रामसिंह सिपाही जोन कार्यालय उदयपुर,  पुष्पकान्त सोहनलाल का योगदान रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal