अल्टो कार से 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार


अल्टो कार से 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

 
arrest

उदयपुर 29 अप्रैल 2023। चित्तौड़गढ़ की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो आरोपी मध्यप्रदेश के कुकड़ेश्वर थाने के निवासी है।

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचन्द के निर्देश पर शनिवार को अश्विनी कुमार उप निरीक्षक ईन्चार्ज थाना मय जाप्ता द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी।

नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर चैक किया गया तो कार मे 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम व कार को जप्त कर कार चालक मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पिपलिया खुर्द थाना कुकडेश्वर निवासी 38 वर्षीय प्रभु लाल पुत्र मोतीलाल डागी, 39 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र बापु लाल गुर्जर व नलवा थाना कुकडेश्वर निवासी 45 वर्षीय रामनारायण पुत्र उकार लाल डागी को गिरफ्तार किया जाकर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:-उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, हैड कानि हरविन्दर सिह,  कानि रतन सिह, ज्ञानप्रकाश, राकेश, हेमन्त व अमरपाल।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal