अवैध पिस्तौल सप्लायर को गिरफ्तार किया


अवैध पिस्तौल सप्लायर को गिरफ्तार किया

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 
pistrol supllier arrest

उदयपुर 21 नवंबर 2023। शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक अहम कदम उठाते हुए अवैध पिस्तौल सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान यूसूफ उर्फ बटन पिता अजीज खान उम्र 32 वर्ष निवासी बगाना जिला नीमच मध्यप्रदेश हाल खांजीपीर बीड़ा बीजेपी कार्यालय के पीछे थाना सुरजपोल के रूप में हुई है जो फरार चल रहा था। गोवर्धनविलास थाने की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

घटना का विवरण

18 नवंबर पर पुलिस थाना नाई द्वारा नाम पता विष्णु सेन उर्फ मुकेश उर्फ केकडी पिता सुरेश चन्द सेन निवासी हवेली रेखा नानगा सरार्फा गली लक्ष्मण मन्दिर थाना अटल बन्द जिला भरतपुर हाल कालारोही एकलिंग विहार कोलोनी थाना नाई जिला उदयपुर को एक देशी पिस्टल मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया था। 

इस मामले में अवैध हथियार स्पलायर आरोपी यूसूफ उर्फ बटन पिता अजीज खान फरार चल रहा था। जिसको पुलिस टीम गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त शादाब पिता शहजाद उम्र 26 वर्ष निवासी विजयसिंह पथिक नगर सेक्टर 9 सवीना हाल मूर्शिद नगर के विरूद्ध धारा 3 / 25, 5 / 25 आर्म्स एक्ट और अभीयाराम उर्फ अबीया उर्फ अम्बा पिता रावता गमार उम्र 32 वर्ष निवासी कणजवा तालाब कोटडा के विरूद्ध धारा 8/20, 8 / 29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया था ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal