Important News : Tractor Trolly ने युवती को मारी टक्कर , राहगीरों ने पीडिता को पहुंचाया हॉस्पीटल


Important News : Tractor Trolly ने युवती को मारी टक्कर , राहगीरों ने पीडिता को पहुंचाया हॉस्पीटल 

 
accident

उदयपुर - शहर के UDA सर्किल पैर नजर बाग़ के सामने एक सड़क हादसे में एक युवती के घायल होने की बात सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की बताई जा रही  है जब चेतक सर्किल की तरफ से अपनी electronic scooter  पर UDA  की तरह आ रही लकड़ी को सामने से आ रही एक tractor trolly ने टक्कर मारी जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गई। 

लोगों की माने तो tractor trolly किसी सरकारी विभाग की बताई जा रही है (हालाँकि उदयपुर टाइम्स इस बात की कोई पुष्टि नहीं करता ) . 

लोगों की माने तो घटना के ठीक बाद  tractor trolly चालक उसे मौके  पर ही छोड़ कर फरार हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर हाथीपोल थाना पुलिस मौके  पहुँच गई और  tractor trolly को भी मौके  से हटा लिया गया। 

जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पीड़ित युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे वहां से गुजर रहे एक कार में सवार ट्यूरिस्ट लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। 

थानाधिकारी हाथीपोल आदर्श कुमार का कहना है की घटना की जानकारी मिलते ही थाने  की टीम मौके  पर पहुँच गई थी , लेकिन अभी तक किसी ने भी इस मामले को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नही करवाई है , मामला दर्ज होने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal