नाई, टीडी और गोवर्धन विलास में घटित फाँसी की घटना


नाई, टीडी और गोवर्धन विलास में घटित फाँसी की घटना

दो विवाहितों व 16 साल के किशोर ने लगायी फाँसी

 
नाई, टीडी और गोवर्धन विलास में घटित फाँसी की घटना

तीनो में से किसी घटना के अभी तक सामने नहीं आये कारण 

उदयपुर शहर के मंगलवार देर रात शहर के तीन इलाक़ों में फाँसी की घटनायें सामने आयी है । जहां दो विवाहियो ओर एक 16 साल के किशोर ने फन्दे लगाकर कर आत्महत्या कर ली फिर हाल इन घटनाओं के करणो का पता नहीं चल है । 

गोवर्धन विलास

गोवर्धन विलास थाना के एएसआइ देवी सिंह ने बताया कि सुन्दरलाल ने अपने घर में फन्दे से लटक कर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने के समय घर के सभी सदस्य काग़दर में परिवार में कार्यक्रम में गए हुए थे सुन्दरलाल का परिवार रवाना होने से पूर्व साथ चलने की लिए पूछा गया लेकिन सुन्दरलाल में मना कर दिया । दोपहर के समय पास रहने वाले पड़ोसी ने खिड़की से सुन्दरलाल को लटकते देखा परिवार वालों को बुलाया ओर पोलिस में  सूचना दी । 

नाई थाना  -

नाई थाना के एसआई शंकराराम ने बताया की रेखा मंगलवार दोपहर को अपने पीहर कालीवास से ससुराल नयागुड़ा आयी थी। रात को अपने ही कमरे में खुद को फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पोलिस ने रेखा के दोनो ससुराल पीहर पक्ष को बुला कर शव का पोस्टमार्टम करने के पश्चात् शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया । 

टीडी :  

टीडी के थनाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया की इंद्रा ने अपने घर के पीछे बाड़े में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँचे फ़िलहाल इन घटनाओं के करणो का कोई पता नहीं चल है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal