चित्तौरगढ़ - ज़िले के कपासन कसबे में दो न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 26 तोला सोने व 250 ग्राम चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान की नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर चोरी का माल किया बरामद किया है। बरामद सोने व चांदी के जेवरात व कीमती घड़ियों की कीमत 17 लाख से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारदी गैंग के गिरफ्तार आरोपियों ने मध्यप्रदेष, महाराष्ट्र, गोवा व राजस्थान में 50 से अधिक नकबजनी, डकैती व चोरी की वारदातें करना किया स्वीकार किया है। पारदी गैंग द्वारा की गई राजस्थान में चित्तौड़, भीलवाड़ा, टोंक, जहाजपुर, जोधपुर, सिरोही, राजसमन्द, दौसा, नागौर, पाली, बुन्दी, अजमेर व जयपुर में नकबजनी, चोरी, लुट व डकैती जैसी 32 जघन्य वारदातें। साथ ही महाराष्ट्र में रतनागिरी, अमरावती, व लातुर जैसे प्रमुख शहरों में की डकैती की वारदाते करना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई मारूती वेगन आर कार को भी जब्त किया है।
दिनांक 20.जुलाई 2024 को प्रार्थी महेन्द्र सोलंकी निवासी श्रीनाथ कॉलोनी भुवाना उदयपुर हाल अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश कपासन ने एक रिपोर्ट दी, कि वे अपने सरकारी आवास जो कि न्यायालय के पास स्थित है, में रहते हैं , घटना वाले दिन वे न्यायालय में उपस्थित थेऔर दिन में करीब 01ः30 बजे लंच करने के लिए आवास पर पहुंचे तो देखा की घर के ताले टुटे हुए है व आवास के पिछे खिडकियोें के वेंटीलेषन काट कर अन्दर घुसकरउनके कमरों की आलमांरीयो के ताले टुटे हो आलमारी खुली हुई है तथा घर के अन्दर के कमरों के ताले टुटे हुए है आलमारीयों में रखे सोने के आभुषण जिसमें मेरी पत्नी के कान के टॉप्स 4 तोला वजनी, 03 सोने की चैन, सोने की 4 अंगुठी, सोने के हाथ के 3 कड़े, ब्राण्डेड कम्पनी की 10 घड़िया, चांदी का कड़ा, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के 12, सोने का मगंलसुत्र, सोने की बालिया, सोने के लौंग, चांदी का ब्रेसलेट, चांदी की चैन व नगदी सहीत करीब 20 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये है।
उसी दिन प्रार्थिया निष्ठा पांडे निवासी मकरोनीया मुहाल,सागर मध्यप्रदेश हाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपासन के आवास में भी उसी समय आवास का पीछे से पीछे वाले गेट का ताला तोड अज्ञात चोर अन्दर घुस कमरों का व आलमारीयों के ताले तोड आलमारी में रखे सोने के आभुषण, सोने का कड़ा, सोने का ब्रेसलेट, सोने की अंगुठी, सोने का लोकेट, सोने की बालिया व चांदी के सिक्के व ब्राण्डेड कम्पनी की 40,000 रूपये कीमत की 2 घड़िया व नगदी अज्ञात चोर चुराकर ले गये है।
दोनो रिपोर्ट पर पुलिस थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज हो जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
प्रकरणों की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने उक्त वारदातो को ट्रेस करने के लिए थानाधिकारी कपासन मय टीम व साईबर सैल की एक टीम का गठन किया। गठीत टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर घटना का रूटमैप तैयार किया। तकनिकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश करतें हुए रूट में आने वाले टोल प्लाजा वगैरा के करीब 200 जगह के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर तकनिकी डाटा का विष्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त कि, तो उक्त आरोपी आले दर्जे के नकबजन एवं खूंखार किस्म के अपराधी होने से टीम ने उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीष दी। आरोपियों को मध्यप्रदेश के भोपाल, सिहोर व राजगढ़ जिलें के अलग-अलग स्थानों से डिटेन कर पुछताछ की जाकर गिरफतार किया। गिरफतार आरोपियों द्वारा नकबजनी, लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करना कबुल किया। उक्त आरोपी वारदात करने के बाद अपने ठिकाने बदल लेते है और कही पर भी सुरक्षित जगह पर झुग्गी लगाकर रहने लग जाते है, जिस कारण उनको पकडना बडा मुष्किल था पर गठीत टीम ने लगातार उनके ठीकानों का पता लगा उन ठिकानों पर दबिश देकर गिरफतार किये।
एसपी चित्तोरगढ सुधीर जोशी ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों से कपासन में न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवासों से चोरी किया गया माल 20 तोला सोना व 250 ग्राम चांदी के जैवरात व कीमती ब्राण्डेड घड़िया बरामद कर ली है, जिनकी कीमत 17 लाख से अधिक है। चोरी के शेष माल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहें है।
जोशी ने कहा की आरोपियों द्वारा नकबजनी की वारदात के समय इस्तेमाल की गई मारूती वेगर आर कार को भी जब्त किया गया हैं। आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेष कर चार दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया हैं।
आरोपियों का तरीका वारदात
पारदी गैंग आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पॉईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से होकर वारदात करने के बाद गतंव्य पर पहुंच वारदात को अंजाम देते समय गृह स्वामी या किसी के आने पर उस पर जान लेवा हमला कर हत्या करने से भी नही चुकते। वारदात स्थल की एक दो महीने पहले रैकी कराना व पॉइंट को चुनकर जाना। वारदात स्थल पर पैदल पैदल पहुचकर वारदात को अन्जाम देना व अपने साथ दुसरी टीम को वारदात स्थल के बाहर साथ में लाई गाडी में बिठाकर बाहर से ही निगाहे रखना। आरोपियों द्वारा चुराये गए माल को वापिस अपने घर जाने से पहले ठिकाने लगाना जिससे की रास्ते में पुलिस चैकिग में नही मिले। वारदात करने से पहले घर में घुस कर अपनी कुलदेवी को याद करके पुजा कर याद करने के बाद वारदात को अंजाम देतें है।
गिरफ्तार आरोपी
1. सचिन पिता साईसिंह पारदी उम्र 32 साल निवासी एहसान नगर झुग्गी नम्बर 13 थाना निशातपुरा भोपाल हाल रूनाह थाना नजीराबाद भोपाल।
2. पपुन पिता सहीसराज पारदी उम्र 28 साल निवासी डोडी थाना जावर जिला सिहोर मध्यप्रदेश।
3. रूपनारायण पिता सज्जन सिंह पारदी उम्र 28 साल निवासी दोराह जिला सिहोर मध्यप्रदेश।
4. रामबाबु पिता अमरलाल पारदी उम्र 30 साल निवासी दोराह थाना दोराह जिला सिहोर मध्यप्रदेश।
आरोपियों द्वारा राजस्थान व अन्य राज्यों में कबुली गई अन्य वारदातें
गिरफ्तार आरापियों ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिलें में दो कपासन व एक शम्भूपुरा की कुल तीन वारदातें, भीलवाड़ा जिलें में तीन वारदातें, जयपुर सिरोही, राजसमन्द, झालावाड, बूंदी, बारां, टौंक व पाली जिले में दो-दो वारदातें तथा जोधपुर, नागौर, दौसा, कोटा, सीकर, अजमेर, चुरू, अजमेर व बीकानेर जिले में एक-एक वारदात करना कबुली है।
इनके अतिरिक्त पारदी गैंग के गिरफ्तार आरोपियों ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व गोवा में भी नकबजनी, डकैती व चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। महाराष्ट्र में रतनागिरी, अमरावती, व लातुर जैसे प्रमुख शहरों में डकैती की वारदाते की हैं। पारदी गैंग द्वारा घटना कारित करनें में प्रयुक्त मारूती की वेगन आर कार को भी जब्त किया हैं।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा
रतनसिह पु.नि. थानाधिकारी थाना कपासन जिला चित्तौडगढ, लादु लाल उप निरीक्षक थाना कपासन, सुभाष चन्द्र एएसआई थाना कपासन, तेजमल एएसआई थाना कपासन, राजकुमार हैडकानि. साईबर सैल, रामावतार कानि. साईबर सैल, गणपत कानि. साईबर सैल, कमलेश कानि. साईबर सैल, रामनरेश कानि. साईबर सैल, श्रवण कानि. साईबर सैल, वेद प्रकाश कानि. थाना कपासन, राजेश कानि. थाना कपासन, नीरज कानि. थाना कपासन, चेना राम कानि. थाना कपासन, राजेन्द्र सिंह कानि. थाना सतवास जिला दैवास म.प्र.।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal