geetanjali-udaipurtimes

रेप केस के आरोपियों से पूछताछ जारी

बर्थडे पार्टी के बाद महिला कर्मचारी के साथ कार में कथित दुष्कर्म, पुलिस कर रही गहन पूछताछ

 | 

उदयपुर , 27 दिसंबर 2025 - आईटी कंपनी के सीईओ (CEO) की बर्थडे पार्टी के बाद कार में कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ हुए कथित रेप के मामले में तीनो आरोपी 29 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं।  इस दौरान पुलिस उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही हैं।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अब तक की पूछ ताछ में भी मामले से जुडी कई अहम् जानकारियां हाथ लगी है , और फिलहाल तीनो से पूछताछ जारी है। 

जानकारी के अनुसार रिमांड की अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर जाएगी साथ ही जिस होटल में बर्थडे पार्टी की जैव थी जिसके बाद ये घटना हुई उसके आस की बिल्डिंग्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे रहे है। 

गौरतलब हैं की घटना 20 दिसंबर 2025 की रात को कंपनी के सीईओ की बर्थडे और एन्ड ऑफ़ ईयर (End of Year) की पार्टी ख़त्म होने के बाद हुई थी। पीड़िता द्वारा 23 दिसंबर 2025 को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी खत्म होने के बाद आरोपी जिनमे कंपनी की ही एक महिला एग्जीक्यूटिव शामिल है उसने और उसके पति और कंपनी के सीईओ ने उसे कार में उसके घर ड्राप करने को कहा।  जब वह कार में बैठ गई। रात 1.45 एम से 5 एम के बीच  तीनो ने उसके साथ गलत काम किया। 

पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कार को एक पनवाड़ी की दूकान पर लगाए जहां  से उन्होंने Smoke Type कुछ सामान ख़रीदा और पीड़िता को भी दिया जिसके वाद उसे कुछ भी होंश  नहीं रहा। 

पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बीएनएस (BNS) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर  आरोपियों को देतें केर लिया। 

 प्रध्मिक पूछताछ पूरी होने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें 5 दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस फिहाल तीनो से इस मामले के अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ कर रही है।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal