अंतर्राज्यीय चैन स्नेचर गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय चैन स्नेचर गिरफ्तार 

अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

 
chain snetcher arrest

उदयपुर 27 मई 2023। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चैन स्नैचिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक चैन ज़ब्त की।

दरअसल हिरणमगरी थाना क्षेत्र के कंचन विहार सेक्टर 4 इलाके के रहने वाले नारायण सिंह ने हिरणमगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 8 फरवरी 2023 को जब उसकी माता अपने घर के अहाते में कुर्सी लगाकर बैठी हुई थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटर पर उसके घर के बाहर आकर रुका और उसकी माता को एक कागज देने के बहाने से पास बुलाया लेकिन जब उसकी माता ने कागज लेने से मना किया तो वह व्यक्ति घर का दरवाजा खोलकर घर के अंदर घुस आया और जबरन उसकी मां के गले में पहनी हुई 2 तोला सोने की चैन तोड़कर मौके से फरार हो गया।

प्रार्थी नारायण सिंह की रिपोर्ट के आधार पर हिरणमगरी थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी तभी उन्हें मुखबिर से आरोपी के बारे में जानकारी मिली और यह भी ज्ञात हुआ कि वह इस वक्त अजमेर जेल में बंद है, जिसके बाद उसे अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उदयपुर लाया गया और उसके कब्जे से 2 तोला सोने जैसी दिखने वाली पीली धातु की एक चैन बरामद की गई है जिसकी जांच होना अभी बाकी है।

 गिरफ्तार किए गए आरोपी को फिलहाल बापर्दा रखा गया है, आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उदयपुर, अजमेर, कोटा और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में कई चैन स्नेचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक पेशेवर चैन स्नेचर है जिसके खिलाफ 10 से भी ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज है  और उससे उदयपुर शहर में की गई अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal