उदयपुर में हो रही चैन स्नेचिंग के पीछे माँ बेटी और कुछ रिश्तेदार - अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार


उदयपुर में हो रही चैन स्नेचिंग के पीछे माँ बेटी और कुछ रिश्तेदार - अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

2 वरदातों का हुआ खुलासा

 
Mother Daughter behind Chain Snatching Incidents in Udaipur Interstate Gang busted by Udaipur Police

उदयपुर 22 जून 2022 । जिले की झल्लारा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चैन स्नेचिंग गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की दो सक्रिय महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई दोनों महिलायें मां - बेटी हैं।  

पूछताछ के दौरान इन दोनों ने दो चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। वहीँ अपने गिरोह की दो अन्य महिला साथियों का नाम भी बताया है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

दरअसल 18 जून 2022 को सेमारी गांव के श्यामपुरा इलाके के रहने वाले मोड़जी पटेल ने झल्लारा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी पत्नी के साथ दांतो का इलाज करवाने के लिए हॉस्पिटल गया था तो लौटते समय क्षेत्र के ही बारोल जी के मंदिर में दर्शन करने रुका था। जहां उसकी पत्नी ने देखा कि उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन गायब है। चैन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया जिसके चलते मामला दर्ज कराया गया और झल्लारा थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने बताया की मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अंतर्राज्यीय चैन स्नैचिंग गैंग की दो सदस्य दुर्गा उर्फ़ लक्ष्मी कालबेलिया (44) निवासी रूपनगर कच्ची बस्ती और उसकी पुत्री आशा कालबेलिया (24) निवासी काइन हाउस के पास डाकन कोटडा सवीना चैन स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त है। 

इस जानकारी पर पुलिस द्वारा दोनों की तलाश शुरू की गई और उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ के दौरान  मोड़जी पटेल की बीवी की चैन स्नैचिंग करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों से चोरी की गई सोने की दो चैन भी बरामद कर ली है। 

विस्तार की गई पूछताछ के दौरान पता चला की आरोपी दुर्गा उर्फ़ लक्ष्मी इस गिरोह की सरगना है। उसने बताया कि वह अपनी बेटी आशा और परिवार की दो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग गिरोह को चलाती है और पूर्व में भी इसने एक वारदात को भी अंजाम दिया जिसमें उसने एक महिला को निशाना बनाया था। 

पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं से चैन स्नेचिंग की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं, वहीं इनके अन्य दो साथियों की तलाश भी जारी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal