अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने किया भंडाफोड़
उदयपुर 19 जुलाई 2025। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुजरात की कुख्यात सिकलीगर गैंग के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में 30 से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रोबिन सिंह, शेट्टी सिंह और लाखन सिंह सिकलीगर शामिल हैं। इनसे चोरी का माल और एक आई-20 कार भी बरामद की गई है। राजस्थान में इन्होंने उदयपुर के गोवर्धनविलास, ऋषभदेव और डूंगरपुर में कुल चार नकबजनियां करना स्वीकार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, टोल नाकों और मोबाइल टॉवर डंप डेटा का विश्लेषण किया। इस आधार पर सिकलीगर गैंग की संलिप्तता सामने आई। टीम ने गुजरात और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ताला-चाबी सुधारने के बहाने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रेकी करते थे। सूने मकानों की पहचान कर रात के समय नकाब पहनकर वारदात को अंजाम देते थे। ये मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करते थे और टोल नाकों से बचकर यात्रा करते थे।
थाना गोवर्धनविलास में दर्ज एफआईआर संख्या 89/2025 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
