अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का भंडाफोड़ , 5 गिरफ्तार


अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का भंडाफोड़ , 5 गिरफ्तार 

पहाड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही 

 
bakabjan gang arrest

उदयपुर 12 जून 2025। ज़िले की थाना पहाड़ा पुलिस ने गुजरात राज्य और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। इस गिरोह ने 10 से अधिक चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृताधिकारी राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी उम्मेदीलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। 11 जून को पुलिस टीम को सूचना मिली कि पाडेला के जंगलों में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हुए हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से गृहभेदन के औजार और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपीयों की पहचान गंगाराम, मंशाराम, जोधा उर्फ टाइगर, गोविंद और भंवर निवासी सरेरा पहाड़ा उदयपुर के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिन में गांवों में घूमकर ताले लगे मकानों की रेकी करते थे और रात 12 बजे के बाद मकानों में सेंध लगाकर चोरी करते थे।

इन आरोपियों ने पहाड़ा सर्कल में की गई कई वारदातों को स्वीकार किया है:

1. डेचरा करावाडा निवासी भावना पटेल के मकान में ताले तोड़कर नकबजनी

2.आडीवली निवासी मंजुला लबाना के घर में चोरी

3. 13 मई को महिडा गांव में महिला की सोने की चेन तोड़कर भागना

4.उसी दिन भाणदा गांव में महिला से मंगलसूत्र छीनना

5.रामपुर गांव में रात को सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद सामान जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal