अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की स्कॉर्पियो बरामद


अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की स्कॉर्पियो बरामद

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 
car theft

उदयपुर 11 मार्च 2025। शहर के गोवर्धनविलास पुलिस थाना की टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर संदिग्ध वाहन को चिन्हित किया और सेक्टर 14 से चोरी हुई स्कॉर्पियो कार को बरामद किया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार और एक अन्य स्कॉर्पियो कार को भी जब्त किया गया है।  

एसपी उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एडिशनल एसपी (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में और वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।  

6 फरवरी 2025 को मुकुल मेहता, निवासी सेक्टर 14, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी स्कॉर्पियो कार उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। इस पर प्रकरण संख्या 80/25 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।  

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दिखा कि एक स्वीफ्ट कार में आए अज्ञात बदमाशों ने पहले रेकी की और फिर देर रात स्कॉर्पियो कार चुराकर फरार हो गए। कैमरों की मदद से पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जो सेक्टर 14 से नेला रोड, प्रतापनगर, बलिचा रोड होते हुए अंबेरी, कैलाशपुरी और देलवाड़ा टोल तक पहुंचे।  

पुलिस ने टोल प्लाजा से गुजरते वाहनों के रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि चोरी की गई स्कॉर्पियो कार और बदमाशों की स्वीफ्ट कार वहां से गुजरी थी। बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए गाड़ियों की नंबर प्लेट हटा दी थी और किसी अन्य वाहन का फास्टैग इस्तेमाल किया था। फास्टैग डिटेल और टोल बूथ की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से संदिग्ध बदमाशों के अस्पष्ट फोटो मिले, जिन्हें विभिन्न जिलों की पुलिस के साथ साझा किया गया।   

जांच में सामने आया कि इस गैंग का सरगना शंकर विश्नोई है, जो गुढामालानी, बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में वाहन चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके निवास स्थान पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। 

10 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकर विश्नोई और उसकी गैंग उदयपुर में फिर से वाहन चोरी की योजना बना रही है। बदमाश झाड़ोल की ओर जाने वाली सड़क पर सुनसान स्थान पर देखे गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां दो स्कॉर्पियो और एक स्वीफ्ट कार में कुछ युवक खड़े थे। पुलिस को देखते ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पहाड़ियों में भाग गए।  मौके से सेक्टर 14 से चोरी हुई स्कॉर्पियो कार, वारदात में इस्तेमाल स्वीफ्ट कार और बदमाशों की एक अन्य स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया।  

पुलिस अब भी शंकर विश्नोई और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags