अरिहंत कॉलेज ऑफ नर्सिंग में JCB से तोड़फोड़, FIR दर्ज
कॉलेज डायरेक्टर ने जीबीएच हॉस्पिटल डायरेक्टर पर लगाया आरोप
उदयपुर - शहर के मधुबन स्थित अरिहंत कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जेसीबी द्वारा तोड़ फ़ूड करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है , इस घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमे कुछ लोग तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे है। कॉलेज के डायरेक्टर मयंक कोठारी ने घटना को लेकर हाथीपोल थाने में FIR भी दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
कॉलेज के डायरेक्टर मयंक कोठारी ने आरोप लगाया कि जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के डायरेक्टर और उनके कुछ लोगों ने शुक्रवार रात को करीब 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस को दी गई FIR में कोठारी ने कहा है की वह 2009 से यह कॉलेज संचालित कर रहे है, उनके कॉलेज में कई 100 बच्चे अध्ययनरत हैं।
लेकिन पिछले कुछ समय से जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के डायरेक्टर उनसे कुछ द्वेषता रखते है जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिलवाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे उन्हें सुचना मिली की उनके कॉलेज में कुछ लोग घुस आए हैं और JCB से तोड़ फोड़ कर रहे है। जानकारी मिलने पर तुरंत वह अपने साथियों के साथ मोके पर पहुंचे तो देखा की कुछ लोग जो की बाउंसर्स जैसे दिख रहें थे वह तूफ़ फ़ूड करवा रहे थे।
जिसमे जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के डायरेक्टर का ख़ास माने जाने वाला व्यक्ति भी शामिल था। उपद्रवियों ने कॉलेज के अंदर घुसकर कॉलेज के रिसेप्शन , क्लास्सरूम यहां तक की लाइब्रेरी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और खुले आम गुंडा गर्दी की।
मयंक कोठारी ने बताया की आखिरकार उनके चिल्लाने पर JCB को मौके पर ही छोड़कर एक सफ़ेद रंग की क्रेटा कार व् मोटरसाइकल पर बैठ कर मोके से फरार हो गए। मयंक कोठारी ने कहा की अगर उनकी कोई गलती थी तो नहीं कॉलेज की तरफ से पूर्व में उन्हें किसी का फ़ोन आया न ही कोई नोटिस और एग्जाम के वक़्त अचानक से इस तरह की घटना को अंजाम दी या गया वो भी संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने वह एक दुःखद घटना है।
मयंक कोठारी ने कहा की वह भी जानना चाहते है की ऐसी क्या बात हो गई थी की उनके खिलाफ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। हालाँकि उन्होंने द्वेषता रखने की बात तो कही लेकिन के पीछे के कारण पूछने पर वह कुछ नहीं बोले। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
